Bhopuri Song: सावन में ट्रेंड कर रहा है 'महादेव तेरा नाम' सॉन्ग, खेसारी लाल यादव Youtube की लिस्ट में

Mahadev Tera Naam: कई यूजर्स ने कमेंट्स के जरिए कहा कि सावन का महीना खेसारी लाल यादव के इस गाने के बिना अधूरा सा लगता है. एक यूजर ने लिखा, ''सावन में हर मंदिर में 'महादेव तेरा नाम' जरूर बजता है.''

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
New Bolbam Song Mahadev Tera Naam: खेसारी लाल यादव का गाना सावन में ट्रेडिंग

Bhopuri Bhakti Song: सावन का पवित्र महीना आते ही देशभर में भगवान शिव की भक्ति की लहर दौड़ जाती है. इस मौके पर हर तरफ शिव के भजन बजते हैं, मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगती है और कांवड़िए जल लेकर भोलेनाथ के दर्शन के लिए निकल पड़ते हैं. इस भक्ति के माहौल में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का गाना 'महादेव तेरा नाम' यूट्यूब पर ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है. यह गाना सावन की महिमा और शिवभक्ति को बड़े ही मनमोहक अंदाज में पेश करता है, जिस वजह से यह यूट्यूब पर छाया हुआ है.

ऐसा है गाना

'महादेव तेरा नाम' गाने में खेसारी लाल यादव के साथ शिवानी यादव शिव की महिमा का गुणगान करती नजर आ रही हैं. इस गाने को खेसारी लाल यादव और प्रीति रे ने अपनी मधुर आवाज में गाया है. वहीं, संगीतकार छोटू रावत ने इस गाने में शानदार म्यूजिक देने का काम किया है. 

गाने की कोरियोग्राफी कुलदीप ने की है. गाने का हर एक बोल भक्तों के मन में भगवान शिव के प्रति गहरी श्रद्धा को दर्शाता है, जिसे विनय निर्मल ने बेहद सरल और भक्तिमय तरीके से लिखा है. गाने की कहानी और भावनाओं को पवन पाल ने बड़े खूबसूरत तरीके से निर्देशित किया है.

यूट्यूब पर इस गाने को लाखों बार देखा जा चुका है और इसके व्यूज की संख्या तेजी से बढ़ रही है. सोशल मीडिया पर लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

Advertisement
कई यूजर्स ने कमेंट्स के जरिए कहा कि सावन का महीना खेसारी लाल यादव के इस गाने के बिना अधूरा सा लगता है. एक यूजर ने लिखा, ''सावन में हर मंदिर में 'महादेव तेरा नाम' जरूर बजता है.''

दूसरे यूजर ने लिखा, ''खेसारी के गाने ही सावन की खासियत हैं.'' अन्य यूजर्स ने लिखा, 'खेसारी के गाने लोगों को भगवान के करीब लाते हैं.'' बता दें कि 'महादेव तेरा नाम' साल 2024 में बेस्ट भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Bhojpuri Kanwar Geet 2025: खेसारी लाल यादव ने फैन्स को सावन में दी कांवड़ गीत की सौगात, 'पूरा दुनिया के बॉस' यूट्यूब पर 51 लाख के पार

Advertisement

यह भी पढ़ें : NGT ने कठौंदा वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट से मांगा जवाब; धूल से बढ़ी परेशानी, रिपोर्ट में थी ये खामियां

यह भी पढ़ें : Indore News: न्यायमित्र बने इंदौर मेयर; एक बार फिर कोर्ट में रखी बात, जानिए ट्रैफिक जाम पर क्या कहा?

यह भी पढ़ें : Fake Pesticides: नकली कीटनाशक से खेती बर्बाद! दुकानदार पर FIR दर्ज, मुआवजे के लिए धरने पर किसान