Kapil Sharma Show: आज से दर्शकों के बीच फिर होगी धमाकेदार एंट्री, इस OTT पर घर बैठे ले सकेंगे आनंद

Kapil Sharma Is Back: कपिल शर्मा के इस शो के पहले एपिसोड में कपूर परिवार यानी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), नीतू कपूर (Neetu Kapoor) और रिद्धिमा कपूर (Ridhima Kapoor) नजर आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Kapil Sharma Is Back: कॉमेडियन और हर किसी इंसान के चहेते कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपना नया शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) ऑडियंस के बीच में लेकर आ गए हैं. बता दें, यह शो आज रात 8 बजे से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (OTT Platform Netflix) पर दिखाया जाएगा. इस शो को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट काफी समय पहले से दिखाई दे रही थी. वहीं इस शो में कपिल के साथ सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) जैसे सेलिब्रिटीज भी नजर आने वाले हैं.

पहला एपिसोड में आया कपूर परिवार

कपिल शर्मा के इस शो के पहले एपिसोड में कपूर परिवार यानी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), नीतू कपूर (Neetu Kapoor) और रिद्धिमा कपूर (Ridhima Kapoor) नजर आएंगे. वहीं इस शो में रणबीर अपनी निजी लाइफ को लेकर काफी खुलासा करेंगे. शो में रणबीर बताएंगे कि कैसे वह अपनी बहन के कपड़े अपनी गर्लफ्रेंड्स को गिफ्ट में देते थे. इतना ही नहीं वह अपनी मां की ज्वेलरी भी अपनी गर्लफ्रेंड्स को देते थे. इसके अलावा उन्होंने अपनी बेटी राहा (Raha) का खुद को बर्प स्पेशलिस्ट बताया.

Advertisement

यह भी पढ़े: Bollywood का वो दमदार कलाकार जिसने 'खलनायक' के किरदार से बनाई हर दिल में खास पहचान

कंगन बेचकर खरीदा मोबाइल

इस शो में फिर से गुत्थी एक नए अंदाज में नजर आने वाली है. वह नीतू कपूर को याद दिलाती है कि पिछली बार जब नीतू शो में आई थीं तब उन्होंने उनको एक कंगन गिफ्ट किया था. लेकिन वह कंगन गुत्थी ने बेचकर एक मोबाइल खरीद लिया. यह बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग पेट पड़कर जोर-जोर से हंसने लगे.

Advertisement

कपिल शर्मा की पत्नी भी नजर आईं

 इस शो में अपने पति कपिल शर्मा को सपोर्ट करने के लिए उनकी पत्नी भी पहुंची. वह ऑडियंस के बीच बैठी नजर आईं. उन्होंने शो में कपिल शर्मा का जमकर मजाक भी उड़ाया.

यह भी पढ़े: Bollywood का वो दमदार कलाकार जिसने 'खलनायक' के किरदार से बनाई हर दिल में खास पहचान