Huma Quershi New Series: हथकड़ी पहने हाथ जोड़ती दिख रही हैं रानी भारती, महारानी 3 का टीजर आया सामने

Maharani Season 3 Teaser: महारानी फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट महारानी सीजन 3 का टीजर दर्शकों के सामने आ गया है. यह टीजर बहुत ही दमदार है. जिसमें एक्ट्रेस भी दमदार रोल निभाते हुए नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Maharani Season 3 Teaser: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) फिल्मों के बाद अब ओटीटी पर छाई हुई हैं. हुमा कई फिल्में करने के बाद अब वेब सीरीज में भी नजर आ रही हैं. हाल ही में हुमा की नई सीरीज महारानी सीजन 3 (Maharani Season 3) का टीजर दर्शकों के सामने आ गया है.

यह भी पढ़ें : Bollywood News : शाहरुख खान और सनी देओल के कमबैक पर रानी मुखर्जी ने क्या कहा? जानिए यहां

Advertisement

महारानी सीजन 3 का टीजर हुआ रिलीज

महारानी फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट महारानी सीजन 3 का टीजर दर्शकों के सामने आ गया है. यह टीजर बहुत ही दमदार है. जिसमें एक्ट्रेस भी दमदार रोल निभाते हुए नजर आ रही हैं. जब से महारानी सीजन 3 का अनाउंसमेंट हुआ था, तब से फैंस इस सीरीज के रिलीज होने का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

टीजर में आखिर है क्या ? 

अगर टीजर की बात करें तो इसकी शुरुआत एक जेल से होती है जिसमें रानी यानी हुमा कुरैशी बंद हैं. हुमा कहते हुए नजर आ रही हैं. कि जब हम चौथी फेल थे तो आप सबकी नाक में दम कर दिए थे. ग्रेजुएट हो जाएंगे तो क्या होगा आप इसका..इसके बाद रानी हाथों में हथकड़ी लगाए जेल की वैन से बाहर निकलते नजर आ रही हैं. हाथ में हथकड़ी के साथ ही रानी किताब पकड़े हुए सभी को नमस्कार करती दिख रही हैं.

कब और कहां रिलीज होगी 'महारानी 3'

बता दें, महारानी सीजन 3 सोनी लिव एप पर रिलीज होगी. हालांकि रिलीज डेट को लेकर अभी कोई ऐलान नहीं हुआ है. महारानी फ्रेंचाइजी के पहले और दूसरे पार्ट काफी सुपरहिट रहे थे. वहीं, इस सीरीज में अमित सियाल विनीत कुमार प्रमोद पाठक सोहम शाह जैसे एक्टर प्रमुख भूमिका निभाते हुए नजर आए हैं.

यह भी पढ़ें : Filmfare Awards 2024 : 'जवान' और 'डंकी' का बजा डंका, नॉमिनीज की लिस्ट में ये नाम भी हैं शामिल

Topics mentioned in this article