Heeramandi : The Diamnond Bazaar : संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की सीरीज हीरामंडी (Heeramandi) काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है. बता दें कि यह संजय लीला भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसे बनाने को लेकर संजय लीला भंसाली 15 सालों से विचार कर रहे थे. अब जाकर उनका यह सपना पूरा हो रहा है. सीरीज की कास्ट मनीषा कोइराला (Manisha Koirala), अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) समेत बाकी एक्ट्रेस इसका प्रमोशन काफी जोरों-शोरों से कर रही हैं. वहीं, सीरीज 1 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (OTT Platform Netflix) पर दस्तक देने जा रही है. आज हम आपको बताएंगे कि 1 मई को यानी कल यह सीरीज कितने बजे देख सकते हैं.
इतने बजे देख सकते हैं आप ये सीरीज
बता दें, सीरीज हीरामंडी रिलीज होने के लिए तैयार है. सीरीज के रिलीज टाईम को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं, एक रिपोर्ट के अनुसार यह खबर सामने आई है कि सीरीज 1.30 बजे के आसपास रिलीज होगी. ऐसे में दर्शकों को कल दोपहर का इंतजार है जब वह अपने पसंदीदा एक्टर्स को देखेंगे.
जानिए कहानी में यह है खास?
सीरीज हीरामंडी में आजादी से पहले हुई घटना के बारे में बताया जाएगा. सीरीज हीरामंडी की तवायफों पर आधारित है. जिन्होंने आजादी के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. बता दें, आज के समय में हीरामंडी पाकिस्तान में स्थित है. बाकी जब सीरीज दर्शकों के सामने आएगी जब पता चलेगा कि आखिर कहानी में नया क्या दिखाने वाला है. सीरीज को लेकर दर्शकों में अच्छा खासा क्रेज देखने को मिल रहा है.
यह एक्टर्स आने वाले हैं नजर
अगर कास्ट की बात करें तो सीरीज में मनीषा कोइराला, अदिति राव, रिचा चड्ढा (Richa Chadha), शेखर सुमन (Shekhar Suman) और फरदीन खान (Fardeen Khan) जैसे एक्टर्स नजर आने वाले हैं. बता दें, फरदीन खान काफी लंबे समय बाद बॉलीवुड में कमबैक कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Kapil Sharma Show : कॉमेडी शो में रोने क्यों लगे सनी-बॉबी देओल ! देखें VIDEO