Bollywood News: कुछ फिल्ममेकर सिर्फ फिल्में बनाते हैं, जबकि कुछ कहानियों, भावनाओं और ड्रामा के जरिए कुछ असाधारण रचते हैं. आज के समय में हंसल मेहता ऐसे ही एक फिल्ममेकर हैं, जिन्होंने अपने विजन से खुद को साबित किया है. इसी नोट पर नजर डालते हैं उन कलाकारों पर, जिन्होंने हैंसल मेहता के नजरिए को पर्दे पर सच्चाई से उतारा.
मनोज बाजपेयी
साल 2015 में मनोज बाजपेयी ने फिल्म अलीगढ़ में काम किया था, जो एक प्रोफेसर की निजी जिंदगी पर किए गए स्टिंग ऑपरेशन पर आधारित थी. अपनी बेहतरीन अदाकारी और गंभीर किरदारों के लिए जाने जाने वाले मनोज ने इस फिल्म में शानदार प्रदर्शन किया. फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 20वें बुसान फिल्म फेस्टिवल में हुआ था, जहां इसे स्टैंडिंग ओवेशन मिला.
करीना कपूर खान
'द बकिंघम मर्डर्स' में करीना कपूर खान ने एक ऐसी पुलिस ऑफिसर और मां का किरदार निभाया जो एक बच्चे के लापता होने की गुत्थी सुलझाने के लिए दूसरे शहर में जाती है. फिल्म का प्रीमियर 67वें BFI लंदन फिल्म फेस्टिवल में हुआ और इसे इसके रोमांचक प्लॉट के लिए खूब सराहा गया.
करिश्मा तन्ना
करिश्मा तन्ना ने स्कूप में जाग्रुति पाठक का किरदार निभाया. एक ऐसी क्राइम रिपोर्टर जो एक पत्रकार की हत्या के मामले में खुद पुलिस और अपराध की साजिशों के जाल में फंस जाती है. अपनी भावनात्मक गहराई और शानदार अभिनय से करिश्मा ने इस किरदार को पूरी सच्चाई से निभाया. उन्हें दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2024 में क्रिटिक्स बेस्ट एक्ट्रेस इन ए वेब सीरीज और एशिया कंटेंट्स अवॉर्ड्स एंड ग्लोबल OTT अवॉर्ड्स 2023 (बुसान) में बेस्ट लीड एक्ट्रेस का सम्मान भी मिला.
राजकुमार राव
साल 2012 में राजकुमार राव ने शाहिद में काम किया, जो एक पूर्व मिलिटेंट ऑपरेटिव के वकील बनने की कहानी थी. अपने कमाल के अभिनय से राजकुमार ने इस किरदार को बड़ी सहजता से निभाया और यह फिल्म उनके करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक बन गई.
प्रतीक गांधी
स्कैम 1992 – द हर्षद मेहता स्टोरी में प्रतीक गांधी का अभिनय उन्हें रातों-रात प्रसिद्धि दिला गया. शेयर मार्केट को ऊंचाइयों पर ले जाकर फिर उसके पतन की कहानी में प्रतीक ने हंसल मेहता के विजन को बखूबी जिया और इसे अब तक की सबसे उम्दा फाइनेंशियल थ्रिलर बना दिया.
ये भी पढ़ें: Exclusive: जब श्रद्धा दास को रोहन सिप्पी ने साड़ी पहनने को कहा, ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन