Exclusive Interview: मुक्ति मोहन ने कहा-'शक्ति दीदी दोस्त की तरह, नीति दीदी मां और भगवान...'

Exclusive Interview With Mukti Mohan: जब मुक्ति से पूछा गया कि यह साल 2024 आपके लिए बहुत ही खास है. क्योंकि इस साल आपके तीन प्रोजेक्ट्स रिलीज हुए हैं. इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि जी हां यह साल मेरे लिए बहुत ही शुभ रहा.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Exclusive Interview With Mukti Mohan: सीरीज ग्यारह-ग्यारह (Gyarah Gyarah) ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (OTT Platform Zee5) पर रिलीज हो चुकी है. सीरीज को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं, इस सीरीज का क्लाइमेक्स दर्शकों को काफी लुभा रहा है. सीरीज में राघव जुयाल (Raghav Juyal) और कृतिका कामरा (Kritika Kamra) जैसे एक्टर्स नजर आए हैं. इसके अलावा शो में मुक्ति मोहन (Mukti Mohan) भी एक अहम किरदार में नजर आई हैं. मुक्ति ने NDTV से बात की और शो से जुड़े अपने एक्सपीरियंस शेयर किए.

यह साल है बहुत ही खास

जब मुक्ति से पूछा गया कि यह साल 2024 आपके लिए बहुत ही खास है, क्योंकि इस साल आपके तीन प्रोजेक्ट्स रिलीज हुए हैं. इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि जी हां यह साल मेरे लिए बहुत ही शुभ रहा, क्योंकि इस साल ग्यारह-ग्यारह के अलावा फिल्म अ वेडिंग स्टोरी रिलीज हुई है. इसके अलावा शो लाइफ हिल गई भी दर्शकों के बीच में आया है. मैं काफी खुश हूं.

Advertisement

धर्मा प्रोडक्शन के साथ काम करने का एक्सपीरियंस

मुक्ति ने आगे बात करते हुए कहा कि इस शो में काफी यूनिक कॉम्बिनेशन आया है. क्योंकि गुनीत मोंगा और धर्मा प्रोडक्शन ने एक साथ मिलकर यह शो बनाया है. अगर मैं अपनी कास्टिंग की बात करूं तो मुझे ऑडिशन के लिए साल 2022 में बुलाया गया था. काफी महीनों के बाद मुझे पता चला कि प्रोडक्शन हाउस मुझे कास्ट करना चाहता हैं. इसके बाद में देहरादून, मसूरी चली गई थी. वहां जाकर मैंने शो की शूटिंग पूरी की.

Advertisement

'शुरुआत में धर्मा प्रोडक्शन सीरीज का हिस्सा नहीं था'

मुक्ति ने आगे बात करते हुए कहा कि जब मैंने सीरीज की शूटिंग शुरू की उस समय धर्मा प्रोडक्शन सीरीज का हिस्सा नहीं था. काफी समय बाद धर्मा इस सीरीज का हिस्सा बना. जब मुझे पता चला कि करण जौहर इस सीरीज का हिस्सा बन गए हैं. तब मुझे लगा कि अब बहुत सारे लोग इस शो को देख पाएंगे.

Advertisement

इस तरीके के किरदार निभाना चाहती हैं मुक्ति

जब मुक्ति से पूछा गया कि आप आगे चलकर किस तरीके के किरदार निभाना चाहती हैं? इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि अगर मैं आवाज की बात करूं तो मैं विद्या बालन जैसा बनना चाहती हूं. अगर डांस की बात करूं तो माधुरी दीक्षित की तरह बनना चाहती हूं. अगर मैं नखरों की बात करूं तो मैं करीना जैसी बनना चाहती हूं. मैं यह कोशिश करूंगी कि मैं ये सभी एक्ट्रेस का मिश्रण बन जाऊं.

सारी बहनें बहुत टैलेंटेड हैं

जब मुक्ति से पूछा गया कि आप और आपकी बहनें शक्ति और नीति, आप तीनों में से सबसे ज्यादा टैलेंटेड कौन है? इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने हंसकर कहा कि आप अपनी पांचो उंगलियों में से किसको इंपॉर्टेंस देंगे. जब मैं अपने पेरेंट्स से बचपन में पूछती थी कि आप सबसे ज्यादा किससे प्यार करते हैं, तो वह मुझे यही जवाब देते थे. मैं इतना कह सकती हूं कि शक्ति दीदी एक दोस्त की तरह हैं और नीति दीदी को मैं एक मां और भगवान का दर्जा देता हूं. मेरी एक और बहन हैं प्रीती दीदी, वह हमारी मैनेजर हैं. वह कैमरे से दूर रहना पसंद करती हैं.

ये भी पढ़े: Sunil Kumar Exclusive: 'स्त्री 2' के 'सरकटा' ने कहा- डायरेक्टर अमर कौशिक ने दिलाई मुझे पहचान