Exclusive Interview: अक्षय ओबेरॉय ने रिचा चड्ढा को लेकर कहा, 'मुझे पता नहीं था कि वह इतना अच्छा...'

Exclusive Interview With Akshay Oberoi: जब अक्षय से पूछा गया कि आपने फाइटर में एक पॉजिटिव किरदार निभाया है और यह फिल्म करने के बाद आपके करियर में क्या बदलाव आए हैं? इसका जवाब देते हुए अक्षर ने कहा कि फाइटर की वजह से बहुत लोगों ने मेरा काम देखा है. मेरा रोल भी दर्शकों को बहुत पसंद आया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
अक्षय ओबेरॉय ने NDTV से बात की और सीरीज से जुड़ी कई बातों पर खुलकर चर्चा की

Exclusive Interview With Akshay Oberoi: एक तरफ संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की सीरीज हीरामंडी (Heeramandi) ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (OTT Platform Netflix) पर रिलीज हो चुकी है. वहीं दूसरी तरफ सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) की सीरीज द ब्रोकन न्यूज 2 (The Broken News 2) भी ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (OTT Platform Zee5) पर स्ट्रीम हो चुकी है. वहीं सीरीज में एक इंपॉर्टेंट कैरेक्टर निभाने वाले एक्टर अक्षय ओबेरॉय (Akshay Oberoi) ने NDTV से बात की और सीरीज से जुड़ी कई बातों पर खुलकर चर्चा की.

'फाइटर' में अपने किरदार को लेकर यह कहा

जब अक्षय से पूछा गया कि आपने फाइटर में एक पॉजिटिव किरदार निभाया है और यह फिल्म करने के बाद आपके करियर में क्या बदलाव आए हैं? इसका जवाब देते हुए अक्षर ने कहा कि फाइटर की वजह से बहुत लोगों ने मेरा काम देखा है. मेरा रोल भी दर्शकों को बहुत पसंद आया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा पैसा कमाया है. फिल्म की लोगों ने काफी तारीफ की . जब मैं किसी रेस्टोरेंट या कोई दूसरी जगह बैठता हूं तो लोग मेरे पास आकर फाइटर के बारे में बात करते हैं. फिल्म फाइटर करने के बाद मेरे फिल्मी करियर में बहुत कुछ बदलाव आया है.

Advertisement

सीरीज में अपने नेगेटिव किरदार को लेकर यह कहा

जब अक्षर से पूछा गया कि आपने सीरीज में एक नेगेटिव किरदार निभाया है. इससे पहले भी आप एक फिल्म में नेगेटिव किरदार में नजर आ चुके हैं. आपको यह किरदार करने से पहले यह डर नहीं था कि आगे चलकर आपको सिर्फ नेगेटिव किरदार ही ऑफर होने लगें. इसका जवाब देते हुए अक्षय ने कहा कि मैं फिल्म करते समय इतना नहीं सोचता हूं, मैं अपना काम मेहनत और लगन के साथ कर रहा हूं. जो भी चीजें मेरे पास आती हैं मैं उनको चूज करता हूं. जिस दिन मैंने अपने काम की स्ट्रैटेजी शुरू कर दी. उसी दिन मेरे करियर का डाउनफॉल शुरू हो जाएगा.

Advertisement

सोनाली बेंद्रे के साथ काम करने का एक्सपीरियंस

जब अक्षय से पूछा गया कि सीरीज में आपने सोनाली बेंद्रे और जयदीप जैसे एक्टर्स के साथ काम किया है. इनके साथ काम करने का एक्सपीरियंस कैसा रहा? इसका जवाब देते हुए अक्षय ने कहा कि सोनाली बेंद्रे एक दिग्गज एक्ट्रेस हैं. वह 90 के दशक की टॉप हीरोइन हैं. वहीं जयदीप काफी लंबे समय से बॉलीवुड में काम कर रहे हैं लेकिन इतने समय बाद अब उनके काम को सराहा जा रहा है. किसी मजे हुए खिलाड़ी के साथ काम करना, आपके काम को बेहतर बनाता है. मेरा हमेशा मानना है कि अच्छे लोगों के साथ काम करो.

Advertisement

रिचा चड्ढा को लेकर यह कहा

सीरीज हीरामंडी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. वहीं दर्शकों को रिचा चड्ढा का काम बहुत पसंद आ रहा है. क्या आपने रिचा चड्ढा को बधाई दी? क्योंकि वह आपके साथ एक फिल्म में सह कलाकार रह चुकी हैं. इसका जवाब देते हुए अक्षय ने कहा कि मैंने उनको बधाई दी थी. मुझे पता नहीं था कि रिचा इतना अच्छा डांस कर लेती हैं. जब आपका दोस्त आपकी तारीफ करता है ना उससे बड़ी खुशी कुछ और नहीं होती. मैंने उनको मैसेज भी किया है. मैं उनके परफॉर्मेंस से काफी खुश हूं.

यह हैं आने वाली फिल्में

अक्षय ने अपने आने वाली फिल्मों के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं जल्द ही फिल्म दिल है ग्रे, टू जीरो वन फोर, तू चाहिए, शनि संस्कारी की तुलसी कुमारी जैसी फिल्मों में जल्द नजर आने वाला हूं.

ये भी पढ़ें: Exclusive Interview: 'टिप्सी' की एक्ट्रेस कायनात अरोड़ा ने कजिन दिव्या भारती को किया याद, सुनाया उनका एक यादगार किस्सा