Entertainment News : भिलाई के "विराट" केबीसी 15 में एक करोड़ रुपए जीतने से चूके

केबीसी 15 में आए कंटेस्टेंट विराट को स्कूल में "गूगल बॉय" के नाम से बुलाया जाता है. विराट अपनी ऑब्जरवेशन एबिलिटी की वजह से पहले ही काफी फेमस हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

 KBC 15 : कौन बनेगा करोड़पति सीजन (KBC Season) किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है. इस शो में आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटीज तक हिस्सा लेने के लिए आते हैं. हाल ही में इस शो के नए एपीसोड में 8 साल के कंटेस्टेंट नजर आए हैं जोकि छत्तीसगढ़ के भिलाई से हैं. विराट ने केबीसी में लोगों को काफी प्रभावित किया है.

गूगल बॉय कहलाते हैं 

विराट, छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले हैं. वह तीसरी क्लास में पढ़ते हैं और 8 साल की उम्र में ही केबीसी जूनियर के पहले हफ्ते में हॉट सीट पर आ बैठे. एक वीडियो में विराट की मां ने बताया था कि बाकी बच्चों के मुकाबले में विराट की याददाश्त काफी तेज है. सिर्फ 1.9 साल की उम्र में ही विराट ने सभी देशों की राजधानियों के नाम याद कर लिए थे. केबीसी 15 में आए कंटेस्टेंट विराट को स्कूल में "गूगल बॉय" के नाम से बुलाया जाता है. विराट अपने ऑब्जरवेशन एबिलिटी की वजह से पहले ही काफी फेमस हैं. आपको बता दें, विराट संगीत और शतरंज के भी काफी शौकीन हैं. उन्होंने लगभग 30 अवार्ड जीते हैं. इसके अलावा उन्होंने अलग-अलग भाषाओं में गाने गाकर अपना टैलेंट दुनिया को दिखाया है.

शो के दौरान विराट ने बताया था कि "मैंने स्टेट लेवल शतरंज खेला है. मैं बड़ा होकर शतरंज में ग्रैंड मास्टर बनना चाहता हूं."

एक करोड़ जीतने से चूके विराट

केबीसी 15 में विराट एक करोड़ रुपए के सवाल तक पहुंच गए थे. लेकिन एक करोड़ वाले प्रश्न का जवाब ना दे पाने की वजह से वह हार गए. अब वह अपने घर सिर्फ 3 लाख 20 हजार लेकर गए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : वह फिल्में जो रिलीज के समय हुईं कंट्रोवर्सी का शिकार, इन OTT पर उठा सकते हैं लुत्फ़

Advertisement
Topics mentioned in this article