Election Commission: एक्टर Rajkummar Rao बने EC के नेशनल आइकॉन, वोटिंग के लिए लोगों को करेंगे प्रेरित

एक्टर राजकुमार राव ने कहा, 'लोकतंत्र में वोट करने से बेहतर अनुभव कुछ नहीं हो सकता. हमें सुनिश्चित करना होगा कि हम लोकतंत्र के त्योहार में अपना योगदान दें.'

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
एक्टर Rajkummar Rao बने EC के नेशनल आइकॉन

Rajkummar Rao News : फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' (Gangs Of Wasseypur) और क्वीन (Queen) जैसी हिट फिल्मों में काम करने वाले एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) को चुनाव आयोग ने नेशनल आइकॉन के रूप में नियुक्त किया है. बता दें कि फिल्म 'न्यूटन' (Newton) में राजकुमार राव ने छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में काम करने वाले एक चुनाव अधिकारी की भूमिका निभाई थी.

यह भी पढ़ें : Bollywood News : Panna Tiger Reserve पहुंची Raveena Tondon, जंगल सफारी में मनाया बर्थडे

'राजकुमार के जुड़ने से बढ़ेगा वोटिंग प्रतिशत'

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने अभिनेता राजकुमार राव को लेकर कहा, 'अभिनेता के जुड़ने से आने वाले पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में वोटिंग प्रतिशत जरूर बढ़ेगा. हम इन्हें इसके लिए कोई फीस नहीं दे रहे हैं. इनका पैशन सिर्फ 'न्यूटन' फिल्म तक ही सीमित नहीं है, उसके आगे भी है. आप एक बार अगर जुड़ जाएंगे तो लोकतंत्र की ताकत देख पाएंगे. वोट देने से ही सरकार बदलती है. आजादी के बाद आज महिलाओं की भागीदारी वोटिंग में पुरुषों से ज्यादा है.'


क्या बोले राजकुमार राव?

एक्टर राजकुमार राव ने कहा, 'लोकतंत्र में वोट करने से बेहतर अनुभव कुछ नहीं हो सकता. हमें सुनिश्चित करना होगा कि हम लोकतंत्र के त्योहार में अपना योगदान दें. मतदाताओं को चुनाव में भाग लेने और अपने अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें.'

Advertisement

2010 से की थी फिल्मों में शुरुआत

राजकुमार राव ने मनोज बाजपेई (Manoj Bajpayee) को देखकर फिल्मों में आने का सोचा था. उन्होंने साल 2008 में 'फिल्म टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया' (FTII) से दो साल का एक्टिंग कोर्स किया. इसके बाद राजकुमार राव ने कई विज्ञापनों में काम किया. उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 2010 से की थी.

यह भी पढ़ें : Varun Mitra के साथ कंगना करती थीं ऐसा बर्ताव, एक्टर ने NDTV से की Exclusive बातचीत

Advertisement
Topics mentioned in this article