ईशा कोप्पिकर ने पॉकेट मनी के लिए शुरू की थी मॉडलिंग, जानें एक्ट्रेस से जुड़ी दिलचस्प बातें

ईशा कोप्पिकर ने अपने करियर की शुरुआत तेलगु फिल्म डब्ल्यू/ ओ वी. वर प्रसाद से की. जिसके बाद ईशा ने कई तमिल और कन्नड़ फिल्में भी कीं.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
आज ईशा कोप्पिकर का जन्मदिन है
भोपाल:

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर बॉलीवुड का वो नाम हैं, जो छोटे मोटे रोल्स करके बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बन गईं थीं. ईशा का जन्म मुंबई के एक कोंकणी परिवार में हुआ. उनकी स्कूल और कॉलेज की शिक्षा भी मुंबई से हुई. आज ईशा कोप्पिकर का जन्मदिन है और वो 47 साल की हो चुकी हैं .

पॉकेट मनी के लिए शुरू की मॉडलिंग 

एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर का नाम उन एक्ट्रेस के साथ लिया जाता है, जिन्होंने काफी संघर्ष करके बॉलीवुड में अपना नाम बनाया. ईशा कोप्पिकर ने कॉलेज के समय से ही पॉकेट मनी के लिए मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था. जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में छोटे-मोटे रोल्स भी किए.

तेलगु फिल्म से की थी करियर की शुरुआत

ईशा कोप्पिकर ने अपने करियर की शुरुआत तेलगु फिल्म W/o V. Vara Prasad से की. जिसके बाद ईशा ने कई तमिल और कन्नड़ फिल्में भी कीं. ईशा कोप्पिकर ने बॉलीवुड में शुरुआत साल 2000 में आई फिल्म 'फिज़ा' से की थी, इस फिल्म में ईशा ने गीतांजलि का कैरेक्टर निभाया था.  

ये भी पढ़ें- 'जवान' की शूटिंग के दौरान किस वजह से हो गई थीं सान्या मल्होत्रा नर्वस, किया खुलासा

हिट फिल्म्स कर चुकी हैं ईशा कोप्पिकर

शुरुआती दौर में ईशा ने बॉलीवुड फिल्म्स में काफी छोटे रोल्स किए. हालांकि बाद में ईशा को बड़े रोल्स ऑफर होना शुरू हो गए. ईशा ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्मों में काम किया जैसे 'कंपनी', 'कांटे', 'दिल का रिश्ता', 'डॉन' यह वो फिल्म्स हैं, जिनसे ईशा बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बन गईं थीं.

Advertisement

राजनीति में भी आईं ईशा कोप्पिकर

एक समय ऐसा भी आया जब ईशा कोप्पिकर राजनीति में आ गईं थीं. लंबे समय तक हिंदी फिल्मों में अभिनय करने के बाद ईशा ने राजनीति में अपने करियर की शुरुआत की.  ईशा बीजेपी लीडर नितिन गडकरी की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुईं और उनको भाजपा महिला मोर्चा की परिवहन विंग का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था.

Topics mentioned in this article