'गदर-2' की सुनामी में बह गई आर. बाल्की की 'घूमर', फिल्म के फ्लॉप होने पर क्या बोले डायरेक्टर

फिल्ममेकर आर .बल्कि ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में आई फिल्म चीनी कम से की थी. जिसमें अमिताभ बच्चन और तब्बू ने शानदार काम किया. उसके बाद आर. बल्कि ने पा,  इंग्लिश विंग्लिश, मिशन मंगल जैसी हिट फिल्म्स अपने फैंस को दी

विज्ञापन
Read Time: 7 mins

फिल्म 'गदर 2' की ऐसी सुनामी आई कि बड़ी से बड़ी फिल्म इसके आगे टिक नहीं पाई. 'गदर 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी अच्छा रहा. फिल्म ने अभी तक 500 करोड़ रुपए से ऊपर का बिजनेस कर लिया है. इससे फिल्म के मेकर्स और कास्ट काफी खुश नजर आ रही है. 'गदर 2' की वजह से कुछ फिल्मों का हाल भी बड़ा बेहाल रहा. जी हां, हम बात कर रहे हैं फिल्म 'घूमर' के बारे में.

मोटिवेशनल फिल्म हैं 'घूमर'
एक्ट्रेस सैयामी खेर फिल्म 'घूमर' को लेकर चर्चा में हैं क्योंकि उन्होंने एक अपाहिज क्रिकेटर का रोल निभाया है जो एक हाथ से बोलिंग करती है. उनका यह किरदार काफी लोगों को मोटिवेट करता है और यह संदेश देता है कि मेहनत के आगे जीत है.

यह भी पढ़ें : जासूस बनकर आ रही हैं तब्बू! OTT पर जल्द रिलीज होगी नई फिल्म 'खुफिया'

घूमर के फ्लॉप होने पर क्या बोले डायरेक्टर
फिल्म 'घूमर' के फ्लॉप हो जाने के बाद फिल्ममेकर आर. बाल्की ने दुख जताया और एक इंटरव्यू में कहा कि उनको उम्मीद थी कि फिल्म दूसरे हफ्ते में चलेगी पर 'गदर 2' की ऐसी सुनामी आई कि हमारी फिल्म उसमें ही बह गई. सूत्रों के मुताबिक घूमर 20 करोड़ रुपए के बजट में बनी थी पर फिल्म सिर्फ 7 करोड़ रुपए ही कमा पाई.

यह भी पढ़ें : कपिल शर्मा के शो में लाइव ऑडियंस बनने के लिए देने होंगे 5000 रुपए? जानें क्या है सच्चाई

Advertisement

कई हिट फिल्में दे चुके हैं फिल्ममेकर आर. बाल्की
फिल्ममेकर आर. बाल्की ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में आई फिल्म 'चीनी कम' से की थी. इसमें अमिताभ बच्चन और तब्बू ने शानदार काम किया था. इसके बाद आर. बाल्की ने पा, इंग्लिश विंग्लिश, मिशन मंगल जैसी कई हिट फिल्में बनाई हैं.

Topics mentioned in this article