
Arbaaz Khan With NDTV: भोपाल इन दिनों बॉलीवुड फिल्म मेकर्स की पहली पसंद बन चुका है. जहां हर कोई मेकर यहां अपनी फिल्म शूट करना चाहता है. इसके अलावा मध्य प्रदेश सरकार भी फिल्म मेकर्स को सब्सिडी दे रही है. हाल ही में फिल्म मेरा घर (Mera Ghar) की शूटिंग भोपाल (Bhopal) में शुरू हो चुकी है. फिल्म में अरबाज खान (Arbaaz Khan), आशुतोष राणा (Ashutosh Rana), संजय कपूर (Sanjay Kapoor) जैसे दिग्गज एक्टर्स नजर आने वाली हैं. एक्टर अरबाज खान ने NDTV से बात की और फिल्म से जुड़ी कई बातों पर खुलकर चर्चा की.
'मध्यप्रदेश मेरे घर जैसा'
अरबाज खान ने कहा कि मध्य प्रदेश मेरे घर जैसा है. क्योंकि काफी लोग जानते हैं कि हम सारे भाइयों का जन्म इंदौर में हुआ है. मेरी पिछली फिल्म पटना शुक्ला भी भोपाल में शूट हुई थी और अब हमको इस फिल्म को शूट करने के लिए भोपाल आने का मौका मिला है. हमको जब-जब भोपाल आने का मौका मिलता है. हमें बहुत अच्छा लगता है. क्योंकि भोपाल बहुत अच्छा शहर है. यहां के लोग भी बहुत अच्छे हैं.
'मेरा घर' में ये है खास
अरबाज ने आगे कहा कि हम फिल्म मेरा घर शूट करने के लिए आए हैं. अगर इस फिल्म के बारे में बात करूं तो फिल्म में सभी को एक सोशल ड्रामा नजर आएगा. इसके अलावा फिल्म महिला सशक्तिकरण के बारे में है. इसमें एक महिला है जो बेटी, मां सभी का किरदार निभाती है. हमारी जिंदगी में जो महिलाएं अलग-अलग तरीके का किरदार निभाती हैं, फिल्म में यही दिखाया जाएगा.
संजय कपूर भी फिल्म में आएंगे नजर
अरबाज ने आगे कहा कि फिल्म में संजय कपूर भी नजर आएंगे. संजय के अलावा फिल्म में आशुतोष राणा, दीपशिखा जैसे तमाम एक्टर्स नजर आएंगे और सबके किरदार बहुत ही इंटरेस्टिंग हैं. मैं फिल्म में बिजनेसमैन के किरदार में नजर आऊंगा. संजय कपूर मेरे बिजनेस पार्टनर के किरदार में नजर आएंगे. लेकिन किसी कारण हम दोनों में एक झगड़ा हो जाता है. फिल्म में आपको यही सब ड्रामा दिखाई देगा.
'दबंग 4' के बारे में किया बड़ा खुलासा
अरबाज ने आगे कहा कि मैं और सलमान दबंग 4 की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. जब हमको लगेगा तब हम फिल्म का अनाउंसमेंट करेंगे. लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि यह फिल्म पाइपलाइन में है. लेकिन फ्लोर पर कब जाएगी, इसके बारे में अभी कुछ नहीं कह सकता.
यह भी पढ़ें : रणबीर कपूर की 'रामायण' में इस साउथ एक्ट्रेस की हुई एंट्री, जानें