Priyanka Chopra Mumbai Home : बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) किसी न किसी वजह से सुर्खियों में आ जाती हैं. अभी पिछले महीने उदयपुर में हुई परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की शादी में शामिल ना होकर वह चर्चाओं का विषय बन गयीं थीं. इसके बाद वह मामी फिल्म फेस्टिवल (Mami Film Festival) में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचीं. अब प्रियंका चोपड़ा अपने मुंबई में खाली पड़े घरों को लेकर सुर्खियों में आ गयी हैं.
यह भी पढ़ें : Tiger 3 के स्टेज में सलमान ने इमरान के साथ कुछ ऐसा किया जिससे नहीं रुकेगी हंसी, देखिए यहां
इस फिल्म डायरेक्टर को बेचा अपना घर
जैसा कि हम जानते हैं कि प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस के साथ लॉस एंजिल्स में रहती हैं. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रियंका ने मुंबई वाले 2 घर फिल्म डायरेक्टर अभिषेक चौबे (Abhishek Choubey) को 6 करोड़ में बेच दिए है. प्रियंका के यह घर काफी समय से खाली पड़े हुए थे.
Photo Credit: taken from instagram
मुंबई के लोखंडवाला में स्थित है प्रियंका का यह घर
प्रियंका चोपड़ा के यह घर मुंबई के लोखंडवाला स्थित करण अपार्टमेंट टावर में 9वीं मंजिल पर स्थित है. घरों का लेनदेन प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा की मदद से 23 अक्टूबर और 25 अक्टूबर को हुआ है, जिसमें कुल स्टांप शुल्क 36 लाख रुपए देकर अभिषेक ने यह घर अपने नाम किया है. इससे पहले प्रियंका ने लोखंडवाला में अपनी एक प्रॉपर्टी को 7 करोड़ में एक डॉक्टर को बेचा था.
Photo Credit: taken from instagram
प्रियंका इन प्रोजेक्ट्स में आने वाली हैं नजर
प्रियंका चोपड़ा के आने वाली प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह "हेड्स ऑफ स्टेट" में जॉन सीना और इदरीस एल्बा के साथ नजर आने वाली हैं. इसके अलावा प्रियंका "सिटाडिल 2" में भी नजर आएंगी. इन प्रोजेक्ट्स के अलावा प्रियंका को फरहान अख्तर की फिल्म "जी ले जरा" में भी देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें : Bollywood: शाहरुख खान के घर हुई डेविड बेहकम की दावत, दिग्गज फुटबॉलर ने कहा 'शानदार भोजन'