Bollywood News : Vicky Kaushal की फिल्म 'Sam Bahadur' का नया पोस्टर आया सामने, 'Animal' से होगी टक्कर

विक्की कौशल के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह 'सैम बहादुर' के बाद फिल्म 'मेरे महबूब मेरे सनम' (Mere Mehboob Mere Sanam) में काम करते नजर आने वाले हैं.

Advertisement
Read Time3 min
Bollywood News : Vicky Kaushal की फिल्म 'Sam Bahadur' का नया पोस्टर आया सामने, 'Animal' से होगी टक्कर

Vicky Kaushal New Film : बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) जल्द ही फिल्म 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) में नजर आने वाले हैं. विक्की की यह फिल्म मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक पर आधारित है. इस फिल्म का टीजर भी रिलीज हो चुका है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है. अब मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है.

यह भी पढ़ें : Bollywood: Tejas का नहीं बिक रहा एक भी टिकट, कंगना की फिल्म के शोज हुए कैंसिल

विक्की कौशल ने शेयर किया नया पोस्टर

विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी आने वाली फिल्म 'सैम बहादुर' का नया पोस्टर शेयर किया है. फिल्म के पोस्टर में आप देख सकते हैं कि विक्की कौशल एक गाड़ी के बोनट पर बैठे हुए हैं और उन्होंने वर्दी पहनी हुई है. विक्की कौशल का यह अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

विक्की कौशल ने पोस्ट में लिखा कि, 'सैम यहां है. सैम बहादुर की रिलीज को 1 महीना बचा है'. विक्की कौशल की इस पोस्ट पर फैंस कमेंट भी कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'ऑल द बेस्ट' तो दूसरे फैन ने लिखा, 'डेट सेव कर ली है'. इसके अलावा एक फैन ने लिखा, 'यह इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म है'. आपको बता दें कि विक्की कौशल की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'एनिमल' (Animal) से क्लेश होगी.


विक्की कौशल की आने वाली फिल्म

विक्की कौशल के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह 'सैम बहादुर' के बाद फिल्म 'मेरे महबूब मेरे सनम' (Mere Mehboob Mere Sanam) में काम करते नजर आने वाले हैं. इसके अलावा विक्की कौशल फिल्म 'डंकी' (Dunky) में कैमियो रोल करने वाले हैं. पिछली बार विक्की कौशल फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' (The Great Indian Family) में नजर आए थे.

यह भी पढ़ें : Aishwarya Rai: 50 साल की हुईं ऐश्वर्या राय, कैसे एक फिल्म से रातों-रात बन गई 'बॉलीवुड की क्वीन'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे: