Bollywood News : SRK की जगह "पहेली" में था यह एक्टर, बिन बताए अमोल पालेकर ने किया था आउट

एक इंटरव्यू के दौरान जीशु सेनगुप्ता ने कहा था कि फिल्म पहेली में पहले शाहरुख खान की जगह उनको कास्ट किया गया था. इस फिल्म में उनके साथ सोहा अली खान (Soha Ali Khan) भी नजर आने वाली थीं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Jisshu Sengupta On Amol Palekar : अमोल पालेकर (Amol Palekar) हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का वह नाम है, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से पूरी दुनिया को दीवाना बनाया है. अमोल ने अपने फिल्मी करियर में काफी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. अमोल पालेकर अपनी फिल्म पहेली (Paheli) को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. आपको बता दें, फिल्म पहेली 79वें ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई थी. अब एक्टर जीशु सेनगुप्ता ने अमोल पालेकर को लेकर एक बात कही है. वह बात है क्या, चलिए हम आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें : Bollywood news : महानायक अमिताभ बच्चन ने 50 करोड़ की "प्रतीक्षा" किसके नाम की, जानिए?

जीशु सेनगुप्ता ने अमोल पालेकर को लेकर कही यह बात

एक इंटरव्यू के दौरान जीशु सेनगुप्ता ने कहा है कि फिल्म पहेली में पहले शाहरुख खान की जगह उनको कास्ट किया गया था. इस फिल्म में उनके साथ सोहा अली खान (Soha Ali Khan) भी नजर आने वाली थीं. फिल्म पहेली के लिए उन्होंने अमोल पालेकर के साथ डेढ़ साल काम किया था. लेकिन बाद में उनको बिना बताए फिल्म से बाहर कर दिया. जिसके बाद उस रोल के लिए शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को कास्ट किया गया.

Advertisement


 जीशु के हाथ से निकली कई बॉलीवुड फिल्म

जीशु ने आगे बताया था कि, उनके हाथ से कई बॉलीवुड फिल्म्स निकल गयी थीं. फिल्म फंटूश (Fun2shh) के प्रोड्यूसर ने परेश रावल (Paresh Rawal) के साथ तीन फिल्में साइन की थी और वह परेश रावल के साथ उन्हें कास्ट करना चाहते थे. लेकिन फिल्म पहेली को दिए गए कमेंटमेंट के चक्कर में वह यह फिल्में नहीं कर पाए थे. इसके अलावा एक और फिल्म थी, जिसमें महेश मांजरेकर उनके साथ एक अहम रोल में नजर आने वाले थे. यह फिल्म भी वह नहीं कर पाये थे.

Advertisement

2005 में रिलीज हुई थी पहेली

शाहरुख खान की फिल्म पहेली साल 2005 में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) और जूही चावला (Juhi Chawla) भी नजर आयी थीं.  इस फिल्म को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पांस मिला था.

Advertisement

यह भी पढ़ें : "द रेलवे मैन" बनी Netflix की टॉप सीरीज, शिल्पा शेट्टी की फिल्म ने भी दिखाया जबरदस्त कमाल

Topics mentioned in this article