राजकुमार कोहली की प्रेयर मीट में सनी देओल ने की ऐसी हरकत, लोग करने लगे ट्रोल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें सनी देओल राजकुमार कोहली की प्रेयर मीट में पहुंचे थे. जिसमें वह विंदू दारा सिंह (Vindu Dara Singh) और एक अन्य व्यक्ति के साथ हंसी-मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Sunny Deol In Rajkumar Kohli Prayer Meet: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) का करियर आजकल सातवें आसमान पर है. क्योंकि इस साल उनकी रिलीज हुई फिल्म गदर 2 (Gadar 2) बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है. हाल ही में फिल्म मेकर राजकुमार कोहली (Rajkumar Kohli) का निधन हुआ है, जिसमें प्रेयर मीट के लिए सनी देओल पहुंचे. इस प्रेयर मीट में सनी ने ऐसी हरकत कर दी, जिसे देखकर लोग उनको ट्रोल कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Bollywood News : राजकुमार संतोषी की इस फिल्म में कैमियो करने जा रहे हैं आमिर खान

Advertisement

सनी देओल को लोग कर रहे हैं ट्रोल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें सनी देओल राजकुमार कोहली की प्रेयर मीट में पहुंचे थे. जिसमें वह विंदू दारा सिंह (Vindu Dara Singh) और एक अन्य व्यक्ति के साथ हंसी-मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं. उनका यह वीडियो कुछ लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को देखकर उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "बहुत घमंडी हो गए हो". वहीं एक और यूजर ने लिखा है, "प्रार्थना सभा में कौन इतना हंसता है, बहुत दुख हुआ".

Advertisement
Advertisement

दिल का दौरा पड़ने से हुआ राजकुमार कोहली का निधन

बॉलीवुड फिल्म मेकर राजकुमार कोहली का हाल ही में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. कोहली ने जानी दुश्मन (Jaani Dushman), नागिन (Nagin) जैसी फिल्में बॉलीवुड को दी हैं. राजकुमार कोहली के निधन से बॉलीवुड को काफी नुकसान हुआ है. राजकुमार कोहली के बेटे अरमान कोहली (Armaan Kohli) भी बॉलीवुड एक्टर हैं, जिन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया लेकिन वह वो मुकाम हासिल नहीं कर पाए, जिसकी उनके फैंस को उम्मीदें थीं.

यह भी पढ़ें : Bollywood News : SRK की जगह "पहेली" में था यह एक्टर, बिन बताए अमोल पालेकर ने किया था आउट

Topics mentioned in this article