Bollywood News: इंटरनेट सेंसेशन ORRY पर बना एक गाना हो रहा वायरल, जानिए खास बात

इस रविवार को बॉलीवुड एक्टर्स सोहेल खान (Sohail Khan) और अरबाज खान (Arbaaz Khan) भी नजर आए थे. उन्होंने घर वालों को काफी इंटरटेन किया. वहीं दूसरी तरफ ओरी की भी काफी टांग खिंचाई की. लेकिन शो से जाते-जाते वह ओरी को भी घर से बाहर ले गए. तभी अरबाज और सोहेल ने सभी घर वालों को बताया कि सिर्फ एक दिन के लिए ही ओरी शो में आए थे.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins

Orry Song Karta Kya Hai Viral :  टीवी का रियलिटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) का यह वीकेंड वार काफी मसालेदार रहा, क्योंकि सलमान खान (Salman Khan) ने कई कंटेस्टेंट को एंटरटेन के साथ-साथ उनकी जमकर फटकार भी लगाई. वहीं शनिवार के इस वीकेंड वार में सेलिब्रिटीज का बेस्ट फ्रेंड ओरहान अवत्रामणि (Orry) ने एंट्री की. लेकिन शो में सिर्फ एक दिन ही टिक पाए.

यह भी पढ़ें : Bollywood News : "कल हो ना हो" के 20 साल पूरे, जानिए क्यों इमोशनल हुए करण जौहर?

1 दिन में शो से बाहर क्यों हुए ओरी ?

इस रविवार को बॉलीवुड एक्टर्स सोहेल खान (Sohail Khan) और अरबाज खान (Arbaaz Khan) भी नजर आए थे. उन्होंने घर वालों को काफी इंटरटेन किया. वहीं दूसरी तरफ ओरी की भी काफी टांग खिंचाई की. लेकिन शो से जाते-जाते वह ओरी को भी घर से बाहर ले गए. तभी अरबाज और सोहेल ने सभी घर वालों को बताया कि सिर्फ एक दिन के लिए ही ओरी शो में आए थे.

"करता क्या है" गाना हो रहा है वायरल

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक गाना वायरल हुआ है "करता क्या है" . यह गाना साल 2004 में आई फिल्म "मैं हूं ना" का गाना "गोरी गोरी" से लिया गया है. यह गाना ऑडियंस को काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ओरी का नाम ले रहे हैं. यह वीडियो आप यहां देख सकते हैं.

Advertisement

जब सलमान ने ओरी से पूछा "करता क्या है"

जब ओरी सलमान खान के शो बिग बॉस में आए तब सलमान ने ओरी से पूछा कि वह करता क्या है? इसका जवाब देते हुए ओरी ने कहा कि,"मैं बहुत काम करता हूं, सूरज के साथ उठता हूं, चांद के साथ सोता हूं. बहुत सारा सामान अंदर लेकर जा रहा हूं. वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हूं तो पार्टी भी वाइल्ड करूंगा".

Advertisement

जब सलमान ने कहा "यह आदमी बहुत कुछ नया लेकर आया है"

ओरी ने आगे कहा कि, "मुझे सब अंडे की तरह दिख रहा है, सब अंडा है". इस बात पर सलमान कहते हैं कि, "भाई यह आदमी बहुत कुछ नया लेकर आया है". ओरी की यह बात सुनकर ऑडियंस हंसी के मारे लोटपोट हो गई थी.

यह भी पढ़ें : Bollywood News : रणदीप-लिन से लेकर आलिया-रणबीर तक इनकी थीम बेस्ड शादियां रहीं सुर्खियों पर

Topics mentioned in this article