फिल्म डॉन(Don) 1978 की एक सफल फिल्मों में से एक थी, जिसको दर्शक अभी भी देखना पसंद करते हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) जीनत अमान(Zeenat Aman)हेलेन(Helen)जैसे एक्टर्स ने सुर्खियां बटोरी थीं. फिल्म से जुड़ी कुछ बातें हम आपको बताते हैं, जो बहुत ही कम लोगों को पता है.
यह भी पढ़ें : Bollywood Interview: Vivek Agnihotri ने NDTV से कहा- The Vaccine War देखकर गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना
पहले हफ्ते फिल्म डॉन को नही मिले थे दर्शक
जी हां, जब फिल्म डॉन सिनेमाघर(Movie Theatres) में रिलीज हुई तो पहले हफ्ते में फिल्म का बॉक्सऑफिस कलेक्शन(Box office Collection) कुछ खास नहीं रहा. फिल्म के रिव्यूज के बाद दूसरे हफ्ते से फिल्म को दर्शक मिलना शुरू हो गए थे, और यह फिल्म साल की तीसरी बड़ी हिट साबित हुई .
डॉन का टाइटल था मजाकिया
अमिताभ बच्चन ने फिल्म डॉन को लेकर एक किस्सा शेयर किया था," डॉन एक ऐसा नाम था, जिसे मार्केट में किसी की मंजूरी नहीं मिली थी. वह कभी नहीं समझ पाए कि इसका मतलब क्या है और उन्हें कभी ऐसा नहीं लगा कि डॉन जैसा नाम किसी हिंदी फिल्म के शीर्षक के लिए सही है. अगर सच कहा जाए तो कई लोगों के लिए यह एक हास्यप्रद शीर्षक था.
डॉन का रिमेक भी आया
साल 2006 में फिल्म डॉन का रिमेक भी आया, जिसमें लीड एक्टर शाहरुख खान(Shahrukh khan) थे और साथ में प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) ने भी दमदार एक्टिंग की, वहीं एक्ट्रेस करीना कपूर(Kareena Kapoor) का आइटम सॉन्ग 'ये मेरा दिल प्यार का दीवाना' दर्शकों ने बहुत पसंद किया. डॉन का यह रिमेक भी हिट साबित हुआ.