Jhalak Dikhhla Jaa 11: क्यों 'झलक दिखला जा' के मंच पर भावुक हुई तनीषा मुखर्जी, जानें वजह

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनिषा मुखर्जी का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा. तनीषा ने साल 2001 में हॉरर फिल्म 'शशशहह' से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
क्यों 'झलक दिखला जा' के मंच पर भावुक हुई तनीषा मुखर्जी

Jhalak Dikhhla Ja 11 :  टीवी का फेमस डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' (Jhalak Dikhhla Jaa) एक बार फिर दर्शकों के सामने आने के लिए तैयार है. दरअसल, 'झलक दिखला जा' का 11  सीजन 11 नवंबर,  2023 से टेलीकास्ट किया जाएगा. इस बार फराह खान (Farah Khan), मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), और अरशद वारसी (Arshad Warsi) जजों की टीम में नजर आएंगे. वहीं गौहर खान (Gauhar Khan) और ऋत्विक धनजानी (Rithvik Dhanjani) इस रियलिटी शो को होस्ट करेंगे. हालांकि इस बीच शो में कंटेस्टेंट बनकर आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस तनिषा मुखर्जी (Tanisha Mukherjee) मंच पर भावुक हो गई. 

यह भी पढ़ें : Sidharth Malhotra की फिल्म 'योद्धा' की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन रिलीज होगी ये फिल्म

Advertisement

जब तनीषा मुखर्जी का छलका दर्द

दरअसल, झलक दिखला जा 11 का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें तनीषा मुखर्जी ने स्टेज पर जबरदस्त परफॉर्मेंस देते हुए नजर आ रही है. उनके इस परफॉर्मेंस को जजों ने बहुत पसंद किया. वहीं इस दौरान तनीषा मुखर्जी ने अपनी बॉलीवुड में नाकामयाबी के बारे में दुख जाहिर करते हुए कहा,'मेरी फैमिली में अजय देवगन, काजोल सब स्टार हैं. मैं वो मुकाम तक नहीं पहुंची, मैं कोई स्टार नहीं हूं'.

Advertisement

आप यहां देख सकते हैं ये वीडियो 

Advertisement

कोई खास नहीं रहा "तनीषा" का फिल्मी करियर

बता दें कि एक्ट्रेस तनिषा मुखर्जी का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा. तनीषा ने साल 2001 में आई हॉरर फिल्म ''शशशहह'' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी. इसके बाद वो नील एंड निक्की (Neal "n" Nikki), सरकार (Sarkar), टैंगो चार्ली (Tango Charlie) जैसी फिल्मों में नजर आईं, लेकिन ये भी उनकी करियर में चार चांद नहीं लगा सकी.

शो में यह कंटेस्टेंट आएंगे नजर

अगर 'झलक दिखला जा' की बात करें तो ये एक डांस बेस्ड रियलिटी शो है. इसमें कई सिलेब्रिटीज अपने कोरियोग्राफर पार्टनर के साथ डांस करते हुए नजर आते हैं. झलक दिखला जा के 11वें सीजन में तनीषा मुखर्जी के अलावा शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim), शिव ठाकरे (Shiv Thakare), आमिर अली (Amir Ali), संगीता फोगाट (Sangita Phogat) जैसे कंटेस्टेंट अपने डांस परफॉर्मेंस से दर्शकों के दिल जीतते नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें : Bigg Boss 17: नॉमिनेशन टास्क में मेकर्स ने चली अपनी चाल, चौथे हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए ये कंटेस्टेंट

Topics mentioned in this article