Dadasaheb Phalke Award 2024: SRK बेस्ट एक्टर तो नयनतारा बेस्ट एक्ट्रेस, यहां देखिए अवार्ड की पूरी लिस्ट

Dada Saheb Phalke Award 2024 Winner : शाहरुख खान ने अवार्ड मिलने के बाद कहा कि,"कई सालों से मुझे बेस्ट एक्टर के अवार्ड नहीं मिला था, मुझे लगने लगा था कि अब यह अवार्ड मुझे नहीं मिलेगा."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Dada Saheb Phalke Award 2024 Winners: दादा साहेब फाल्के फिल्म फेस्टिवल अवार्ड 2024 (Dada Saheb Phalke Film Festival Award 2024) हाल ही में संपन्न हुआ है. जिसमें बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्रिटीज पहुंचे थे. वहीं इन सेलेब्रिटीज को उनके परफॉर्मेंस के लिए कई कैटेगरी में अवार्ड भी दिए गए हैं. आज हम आपको बताएंगे कि किस सेलिब्रिटी को किसके लिए सम्मानित किया गया है.

ये भी पढ़े: NDTV Interview : सीरियल अनुपमा के तोशू यानी आशीष मेहरोत्रा ने ऋतुराज सिंह के निधन पर कहा, ' उनके आने से बढ़ गई थी शो की TRP'

दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2024 की विनर लिस्ट आप यहां देख सकते हैं

बेस्ट एक्टर के लिए अवार्ड - शाहरुख खान (जवान)

बेस्ट एक्ट्रेस के लिए अवार्ड - नयनतारा (जवान)

बेस्ट एक्टर इन निगेटिव रोल के लिए अवार्ड - बॉबी देओल (एनिमल)

बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) के लिए अवार्ड - विक्की कौशल (सैम बहादुर)

बेस्ट डायरेक्टर के लिए अवार्ड - संदीप रेड्डी वांगा (एनिमल)

बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल के लिए अवार्ड - वरुण जैन ('तेरे वास्ते', 'जरा हटके जरा बचके' )

बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल के लिए अवार्ड - शिल्पा राव ('बेशर्म रंग', 'पठान')

क्रिटिक्स बेस्ट एक्ट्रेस सीरीज इन ए वेब सीरीज के लिए अवार्ड - करिश्मा तन्ना (स्कूप)

आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन इन फिल्म इंडस्ट्री के लिए अवार्ड - मौसमी चटर्जी

आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन इन म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए अवार्ड - के. जे. येसुदास

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर के लिए अवार्ड - अनिरुद्ध रविचंदर

टेलीविजन सीरीज ऑफ द ईयर के लिए अवार्ड - गुम है किसी के प्यार में

बेस्ट एक्टर इन ए टेलीवीजिन सीरीज के लिए अवार्ड - नील भट्ट

बेस्ट एक्ट्रेस इन ए टेलीवीजिन सीरीज के लिए अवार्ड - रूपाली गांगुली

शाहरुख खान ने अवार्ड को लेकर कही यह बात

शाहरुख खान ने अवार्ड मिलने के बाद कहा कि,"कई सालों से मुझे बेस्ट एक्टर के अवार्ड नहीं मिला था, मुझे लगने लगा था कि अब यह अवार्ड मुझे नहीं मिलेगा. उन्होंने आगे कहा कि वह इस अवार्ड को पाकर बहुत खुश हैं और उन्हें अवार्ड पाकर हमेशा ही अच्छा लगता है. ट्रॉफीज उन्हें आकर्षित करती हैं और वह थोड़े लालची व्यक्ति भी हैं ".

Advertisement

ये भी पढ़े: Bollywood News : आर माधवन का 'शैतान' लुक आया सामने, इस दिन रिलीज होगी फिल्म