Bollywood News : Tiger 3 रिलीज होने से पहले सलमान खान ने अपने फैंस से की रिक्वेस्ट, जानिए क्या कहा?

सलमान खान ने रिक्वेस्ट करते हुए अपने पहले ट्विटर (X) पर लिखा है, "हमने बहुत जुनून के साथ टाइगर 3 बनाई है और जब आप फिल्म देखेंगे तो हम अपने स्पॉयलर को बचाने के लिए आप पर भरोसा कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Tiger 3 Update : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) आजकल सुर्खियों में है. जब से यह फिल्म का ट्रेलर दर्शकों के सामने आया है, तब से ही सलमान के फैंस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. अब सलमान के फैंस की इच्छा जल्द पूरी होने जा रही है, क्योंकि दिवाली के मौके पर टाइगर 3 सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म के रिलीज होने से पहले सलमान खान ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस से एक रिक्वेस्ट की है. आखिर वह क्या रिक्वेस्ट है, चलिए हम आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें : Diwali Released 2023: 'Tiger 3' से पहले यह बड़ी फिल्में भी दिवाली पर मचा चुकी हैं धूम

Advertisement

सलमान खान ने फैंस से की रिक्वेस्ट

सलमान खान ने रिक्वेस्ट करते हुए अपने पहले ट्विटर (X) पर लिखा है, "हमने बहुत जुनून के साथ टाइगर 3 बनाई है और जब आप फिल्म देखेंगे तो हम अपने स्पॉयलर को बचाने के लिए आप पर भरोसा कर रहे हैं. स्पॉयलर फिल्म देखने के अनुभव को बर्बाद कर सकते हैं. हमें आप पर भरोसा है कि आप वही करेंगे जो सही है, हम आशा करते हैं कि टाइगर 3 हमारी ओर से आपके लिए परफेक्ट दिवाली उपहार है''. आपको बता दें टाइगर 3 हिंदी भाषा के अलावा तमिल और तेलुगू में भी सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement

फिल्म टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग

फिल्म टाइगर 3 के पहले दिन के लिए 5 लाख 86 हजार 650 से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं और अब तक इसने प्री टिकट सेल से 15 करोड़ 58 लाख की कमाई भी कर ली है. टाइगर 3 दिवाली के फेस्टिवल पर 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में सलमान और कैटरीना के अलावा इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) भी नजर आने वाले हैं. सलमान खान की टाइगर फ्रेंचाइजी की पहली एक था टाइगर (Ek Tha Tiger) और दूसरी फिल्म टाइगर जिंदा है (Tiger Zinda Hai) दर्शकों को बहुत पसंद आई थी. अब टाइगर 3 में भी सलमान और कैटरीना की लव केमिस्ट्री दर्शकों देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़ें : PM मोदी का लिखा गाना 'एबंडेंस इन मिलेट्स' ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट

Topics mentioned in this article