Atif Aslam Concert in America : आतिफ असलम (Atif Aslam) एक बेहतरीन सिंगर हैं. उन्होंने अपने गानों से पाकिस्तान में ही नहीं, भारत में भी अपने दीवाने बनाए हैं. उन्होंने हिन्दी फिल्मों के लिए गाने गाकर बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई है. आतिफ असलम एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं. हाल ही उनके साथ एक चौंकाने वाली घटना हुई जिसने आतिफ को काफी नाराज कर दिया और उन्होंने बीच कॉन्सर्ट में गाना रोक दिया. आखिर मामला है क्या आपको बताते हैं.
यह भी पढ़ें : Singham 3 : रोहित शेट्टी ने शेयर की आग की लपटों वाली तस्वीर, लिखा- वर्क इन प्रोग्रेस, सिंघन अगेन
आतिफ ने बीच में गाना रोका
आतिफ असलम अमेरिका के एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे. तभी एक शख्स ने उन पर नोटों की बारिश कर दी मतलब उन पर कुछ नोट उड़ाए. यह देखने के बाद आतिफ असलम ने गाना बीच में ही रोक दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
फैन को दे दी सलाह
आतिफ ने बीच कॉन्सर्ट में उस शख्स को सलाह दे डाली. आतिफ ने कहा, 'मेरे दोस्त, मुझ पर पैसे बरसाने के बजाए आप इसे दान कर सकते हैं, मैं जानता हूं कि आप अमीर हैं, लेकिन पैसे बरसाने को अपमानजनक माना जा सकता है'.
आतिफ के बॉलीवुड में कई हिट गाने
आतिफ असलम को बॉलीवुड में पहला ब्रेक महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने दिया था. साल 2005 में आई फिल्म 'जहर' (Zeher) के लिए उन्होंने 'वो लम्हे' गाना गया. इस गाने के बाद आतिफ सुर्खियों में आ गए थे. इसके अलावा आतिफ असलम ने 'बेइंतहा', 'पहली नजर में', 'तू जाने ना' जैसे सुपरहिट गाने गाकर बॉलीवुड में अपनी एक खास जगह बना ली है.