Bollywood News : लाइव कॉन्सर्ट में आयुष्मान खुराना क्यों हुए ट्रोल? जानिए यहां

यूजर्स इस वीडियो को देखकर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा है,"भाई तुमसे यह उम्मीद नहीं थी". दूसरे यूज़र ने लिखा है,"बस यह नहीं करना था यार". वहीं एक और यूजर ने लिखा है, "यार इस मोये-मोये को बंद करो".

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

Ayushmann Khurrana live Concert : बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म ड्रीमगर्ल 2 (Dreamgirl 2) कुछ महीने पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म को दर्शकों का बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है. इस फिल्म में आयुष्मान के साथ अनन्या पांडे (Ananya pandey) भी नजर आयी थीं. आयुष्मान खुराना एक्टर के साथ-साथ एक अच्छे सिंगर भी हैं. हाल ही में वह एक लाइव कॉन्सर्ट को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं.

यह भी पढ़ें : KBC 15 : एक करोड़ रुपए जीतने वाले मयंक ने बताया, इतने पैसों से वह क्या करेंगे? जानिए यहां

आयुष्मान का वीडियो हुआ वायरल

आयुष्मान खुराना के एक लाइव कॉन्सर्ट का वीडियो सामने आया है. आयुष्मान दिल्ली के एक लाइव कॉन्सर्ट में गाना गा रहे थे, तभी आयुष्मान ने अपने फैंस के बीच गाना गाने के दौरान अचानक से "मोये मोये" ट्रेंड फॉलो किया. इसके बाद आयुष्मान ने मजाकिया लहजे में कहते हैं, "ट्रेंड बनाने के लिए नहीं, गाना गाने के लिए आए हैं यहां पर". यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यूजर्स इस वीडियो को देखकर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा है,"भाई तुमसे यह उम्मीद नहीं थी". दूसरे यूज़र ने लिखा है,"बस यह नहीं करना था यार". वहीं एक और यूजर ने लिखा है, "यार इस मोये-मोये को बंद करो".

Advertisement

इस फिल्म में नजर आने वाले हैं आयुष्मान खुराना

एक्टर आयुष्मान खुराना आखिरी बार फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में नजर आए थे. इससे पहले उनकी फिल्म "एन एक्शन हीरो" भी रिलीज हुई थी. लेकिन यह फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा पायी. अब आयुष्मान खुराना जल्द ही फिल्म "लव बर्ड्स" में नजर आएंगे. इस फिल्म का उनके फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार है.

यह भी पढ़ें : Bollywood News : सेंसर बोर्ड ने 'एनिमल' के इन सीन्स पर चलाई कैंची, जानिए क्या बदलने को कहा गया?

Advertisement