'द वैक्सीन वॉर' पर बोलीं प्रोड्यूसर पल्लवी जोशी- फिल्म देखकर देश पर गर्व करेंगे लोग

बॉलीवुड प्रोड्यूसर और एक्ट्रेस पल्लवी जोशी अपने नए प्रोजेक्ट्स के साथ दर्शकों के बीच आ रही हैं. प्रोजेक्ट का नाम है 'द वैक्सीन वॉर', यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

बॉलीवुड प्रोड्यूसर और एक्ट्रेस पल्लवी जोशी अपने नए प्रोजेक्ट्स के साथ दर्शकों के बीच आ रही हैं. प्रोजेक्ट का नाम है 'द वैक्सीन वॉर', यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है. दरअसल कोरोना के कारण साल 2021 हम सबके लिए बहुत खराब रहा. कोरोना के कारण हर किसी ने किसी न किसी को खोया है. इसी विषय पर आधारित अपनी अगली फिल्म के बारे में पल्लवी जोशी ने एनडीटीवी से खास बातचीत की.  

सवाल : 'द कश्मीर फाइल्स' को नेशनल अवार्ड मिला है, अपने फैंस के लिए आप कोई मैसेज देना चाहेंगी?

पल्लवी जोशी : मैं बहुत खुश हूं. 'द कश्मीर फाइल्स' को नेशनल अवार्ड मिला है और मुझे उम्मीद थी कि फिल्म को अवार्ड तो जरूर मिलेगा. मैं सब को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने इस फिल्म को पसंद किया.

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड : पिता महेश भट्ट के साथ लिप लॉक को लेकर पूजा भट्ट ने बेबाक रखी अपनी बात

सवाल : 'द वैक्सीन वॉर' में हमको नया क्या दिखने वाला है?

पल्लवी जोशी : हम अपने देश से बहुत प्यार करते हैं. अपने देश के बारे में कुछ नहीं सुन सकते. जब आप यह फिल्म देखकर आओगे तब आपको अपने देश पर बहुत गर्व होगा. आप यही कहोगे कि हमारा देश कितना आगे निकल चुका है.

Advertisement

सवाल : क्या आपके साथ कॉरोना काल में ऐसा कुछ हुआ, जिसको आप अभी भी सोचती हैं तो मायूस हो जाती हैं?

पल्लवी जोशी : हर किसी ने कोरोना काल में किसी न किसी को खोया है. मेरे मेकअप आर्टिस्ट थे, जो 1986 से मेरे मेकअप का काम देखते थे. मैंने उनको खोया है. अब उनके बेटे मेरे साथ काम करते हैं. मैंने अपने एक कजिन को भी खोया है. वह समय मेरे लिए बहुत खराब रहा.

सवाल : क्या आपने लोगों के दर्द को महसूस करके यह फिल्म बनाई?

पल्लवी जोशी : आप जब किसी का दर्द जानोगे तभी तो फिल्म बनाओगे. 'द कश्मीर फाइल्स' भी लोगों का दर्द जानकर बनाई गई फिल्म थी.

Advertisement

एक्ट्रेस राइमा सेन भी 'द वैक्सीन वॉर' से दोबारा कमबैक कर रही हैं. राइमा आखिरी बार हिंदी फिल्म 'अन्य' में नजर आई थीं. राइमा सेन ने भी एनडीटीवी से फिल्म को लेकर बात की 

यह भी पढ़ें : 'द ग्रेट इंडियन फ़ैमिली' ज्वॉइंट फैमिली के लिए फेस्टिवल है- विक्की कौशल

सवाल : आप नेशनल अवार्ड फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री कि फिल्म में आ रही हैं, इसके बारे में आप क्या कहेंगे?

राइमा सेन : मैं बहुत खुश हूं कि मैं इस फिल्म का हिस्सा हूं. मुझे विवेक जी ने फिल्म में कास्ट किया है. यह फिल्म एक सच पर आधारित है. लोग इस फिल्म को बहुत पसंद करेंगे .

Advertisement

सवाल : आपको लगता है यह फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के रिकॉर्ड तोड़ पाएगी?

राइमा सेन : मैं एक एक्ट्रेस हूं. अगर स्क्रिप्ट अच्छी लगती है तो हां बोल देती हूं. फिल्म कितना कलेक्शन करेगी इसके बारे में अभी कुछ नहीं कह सकती.

सवाल : फिल्म में आपका क्या रोल है?

राइमा सेन : फिल्म में मैं एक जर्नलिस्ट का कैरेक्टर प्ले कर रही हूं, जो ऑडियंस को बहुत पसंद आएगा.

सवाल : आप हमेशा अलग किस्म के कैरेक्टर में नजर आती हैं, ऐसा क्यों?

राइमा सेन : मैं हमेशा कुछ अलग तरह के काम करना पसंद करती हूं. जो मुझे बेस्ट दिखता है उसको ही चुनती हूं.

Topics mentioned in this article