सिंगल मदर होने के कारण एक्ट्रेस को मुंबई में नहीं मिल रहा घर, रोते हुए VIDEO किया शेयर

चारु ने अभी हाल ही एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फूट-फूट कर रोते हुए दिख रही हैं. इस वीडियो में वह कह रही हैं कि उन्हें मुंबई में घर नहीं मिल रहा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Charu Asopa Video Viral: टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा (Charu Asopa) एक सिंगल मदर हैं और वह अपनी बेटी की परवरिश खुद अकेले कर रही हैं. चारु असोपा ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) से शादी की थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही यह दोनों अलग हो गए और अब चारु अपनी बेटी के साथ अलग रह रही हैं. अभी चारु ने हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 

यह भी पढ़ें : World Cup 2023: फाइनल मैच में हार के बाद इमोशनल हुए विराट, अनुष्का ने लगाया गले, फोटो हुई वायरल

Advertisement

चारु ने वीडियो किया शेयर

चारु ने अभी हाल ही एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फूट-फूट कर रोते हुए दिख रही हैं. इस वीडियो में वह कह रही हैं कि उन्हें मुंबई में घर नहीं मिल रहा. इसका कारण हैं कि वह सिंगल मदर हैं. वीडियो शेयर करते हुए चारु ने कैप्शन में लिखा,"हमारी सोसाइटी में एक औरत चाहे कुछ भी कर ले, कितना भी कर ले, लेकिन लोगों की सोच कभी नहीं बदल सकती. आज भी एक औरत को घर देने से पहले उसके साथ किसी मर्द का नाम जुड़ा है या नहीं यह देखा जाता है. और अगर नहीं है तो उसे घर तक नहीं दिया जाता. दुख होता है कि हमारे देश की औरतों का यह हाल देखकर और यह लोग जो देने से मना करते हैं... बाहर जाकर नारी सशक्तिकरण के नाम पर बड़े-बड़े भाषण देते हैं".

Advertisement
Advertisement

घर देने से मना करने वाली एक औरत ही थी

चारु ने आगे कहा कि,"आज फिर से मुझे एक सोसाइटी में घर देने से मना किया गया. क्योंकि मैं एक सिंगल मां हूं और सोचने वाली बात यह है कि मना करने वाली एक औरत ही थी. जिस देश में औरतों को पूजा जाता है, इस देश में औरतों की यह दिशा है".

चारू असोपा का वीडियो देख यूजर्स अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा है कि औरत का दूसरी औरत का सपोर्ट न करना गलत है. इस तरीके से चारु के फैंस उनको हिम्मत देने की कोशिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : World Cup 2023: फाइनल में हार के बाद भी इन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने की भारतीय टीम की तारीफ, जानें किसने क्या कहा