Birthday Special: जब सीरीज की शूटिंग के लिए वरुण धवन पहुंचे थे दतिया, फैंस से हुए थे रूबरू

Varun Dhawan Birthday: बॉलीवुड स्टार वरुण धवन का जन्मदिन है. इस मौके पर हम आपको उनसे जुड़े कुछ किस्से बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Varun Dhawan Birthday: एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) का जन्मदिन है. वह अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. बता दें, वरुण धवन बॉलीवुड के वह एक्टर हैं, जिन्हें आज के समय में यूथ काफी फॉलो करते हैं. वरुण धवन अपने फिल्मी करियर में काफी हिट फिल्में दे रहे हैं. आज उनके जन्मदिन के मौके पर उनसे जुड़ी कई बातें हम आपको बताएंगे.

इस फिल्म से किया था बॉलीवुड में डेब्यू

एक्टर वरुण धवन ने करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर (Student Of The Year) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह फिल्म साल 2012 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म से वरुण के अलावा एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह फिल्म रिलीज होने के बाद वरुण धवन का स्टारडम अचानक बढ़ गया था. इसके बाद उन्होंने काफी बड़े फिल्म मेकर्स के साथ काम किया. आज के समय वरुण धवन बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक हैं.

Advertisement

जब चंदेरी आए वरुण धवन

वरुण धवन मध्य प्रदेश के चंदेरी शहर में भी फिल्म की शूटिंग के लिए आ चुके हैं. वरुण फिल्म सुई धागा की शूटिंग के लिए चंदेरी आए थे. जहां उन्होंने चंदेरी के शहरी इलाकों के अलावा कुछ बाहरी इलाकों में भी फिल्म की शूटिंग की थी. शूटिंग के लिए वरुण के साथ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी चंदेरी पहुंची थीं. दोनों एक्टर्स ने चंदेरी में शूटिंग के लिए काफी लंबा वक्त गुजारा था.

Advertisement

दतिया भी पहुंचे थे वरुण धवन

बीते साल एक्टर वरुण धवन अपनी आने वाली सीरीज सिटाडेल (Citadel) की शूटिंग के लिए दतिया भी पहुंचे थे. जहां उन्होंने शूटिंग के लिए दतिया में काफी लंबा वक्त गुजारा था. वहीं वरुण धवन दतिया में उनके फैंस से भी रूबरू होते हुए नजर आए थे. शूटिंग के लिए वरुण धवन के साथ साउथ की एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) भी दतिया पहुंची थीं. जहां उन्होंने दतिया शहर के अलावा कुछ आसपास के इलाकों में भी फिल्म की शूटिंग की थी.

Advertisement

ये भी पढ़े: Heeramandi Latest Update: संजय लीला भंसाली ने सीरीज "हीरा मंडी" के लिए बनाया है अब तक का अपना सबसे बड़ा सेट