Usha Mangeskar Birthday: इंदौर के जिस घर में बीता उषा मंगेशकर का बचपन, उसी घर पर बना कपड़ों का शोरूम

उषा मंगेशकर को लोक संगीत से हमेशा से काफी लगाव रहा है. उन्होंने 60 साल से अधिक उम्र तक गाने गए. एक इंटरव्यू के दौरान उषा ने कहा था कि अगर वह सिंगर नहीं होती तो पेंटर होतीं. उषा मंगेशकर ने कई बार मुंबई में अपनी पेंटिंग प्रदर्शनी भी लगाई है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

Usha Mangeshkar Birthday Special: सिंगर उषा मंगेशकर (Usha Mangeskar) आज अपना 88वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. उषा का जन्म मशहूर गायक दीनानाथ मंगेशकर के घर में हुआ. बता दें उषा, लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar), आशा भोंसले (Asha Bhosle) और मीना खड़ीकर (Meena Khadikar) की छोटी बहन हैं. उषा ने हिंदी के अलावा मराठी, बंगाली, भोजपुरी, नेपाली, कन्नड़, आसामी जैसी भाषाओं में गाने गए हैं.

यह भी पढ़ें : Bollywood News : मलाइका और अपनी उम्र को लेकर ट्रोल होने के सवाल पर, अर्जुन ने करण के शो में दिया जवाब

Advertisement

इंदौर में हुआ था उषा का जन्म

उषा मंगेशकर का जन्म 15 दिसंबर 1935 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था. बहुत ही कम उम्र में उषा के सर से पिता का साया उठ गया था. जब उनके पिता का निधन हुआ तब वह सिर्फ 6 साल की थीं. उनके पिता की इतनी जल्दी मृत्यु हो जाने के बाद उनके भाई-बहनों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा था. इसके बाद उनकी बड़ी बहन लता मंगेशकर ने सिंगिंग की दुनिया में कदम रखा फिर बाद में धीरे-धीरे आशा भोंसले, मीना और उषा ने भी गाने गाना शुरू कर दिया था.

Advertisement

इंदौर के सिख मोहल्ले में हुआ था जन्म

उषा मंगेशकर और बहन लता, आशा, मीना का जन्म इंदौर के सिख मोहल्ले में हुआ था. उस समय यह बाघ साहब के बाड़े के रूप में जाना जाता था. उनके पिता की मृत्यु हो जाने के बाद उनका परिवार महाराष्ट्र चला गया. जिसके बाद इस घर को किसी मुस्लिम परिवार ने खरीदा. यह परिवार कुछ समय तक यहां रहा, बाद में इस घर को बलवंत सिंह ने खरीद लिया. बलवंत सिंह अपने परिवार के साथ लंबे समय तक इस घर में रहे. बाद में उन्होंने इसे मेहता परिवार को बेच दिया.

Advertisement

अब घर की जगह है कपड़ों का शोरूम

उषा मंगेशकर का यह घर मेहता परिवार ने खरीदा और इसका कायाकल्प करवाया था. बाद में इस घर के भारी हिस्से में कपड़ों का शोरूम बनाया गया.

Photo Credit: taken from youtube

उषा सिंगर नहीं तो पेंटर होतीं    

उषा मंगेशकर को लोक संगीत से हमेशा से काफी लगाव रहा है. उन्होंने 60 साल से अधिक उम्र तक गाने गए. एक इंटरव्यू के दौरान उषा ने कहा था कि अगर वह सिंगर नहीं होती तो पेंटर होतीं. उषा मंगेशकर ने कई बार मुंबई में अपनी पेंटिंग प्रदर्शनी भी लगाई है.

उषा ने बहन लता की आखिरी इच्छा की पूरी

एक रिपोर्ट के अनुसार उषा मंगेशकर और उनके परिवार ने लता मंगेशकर की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए भगवान तिरुपति बालाजी पर 10 लाख रुपए दान किए. बता दें तिरुपति देवस्थानम के एक बोर्ड सदस्य को संबोधित एक पत्र में उषा ने आधिकारिक तौर पर उनके परिवार की तरफ से दान का अनुरोध किया था.

यह भी पढ़ें : रणबीर-साई मार्च में शुरू करेंगे रामायण की शूटिंग; पार्ट 2 में 'रावण' यश का होगा बड़ा रोल