Birthday Special : सर्टिफाइड पायलट से मिस इंडिया तक का सफर, जानिए एक्ट्रेस गुल पनाग के बारे में

Bollywood News : एक्ट्रेस गुल पनाग एक आर्मी परिवार से बिलॉन्ग करती हैं. उनके पिता आर्मी में लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर थे. जिस कारण उनकी स्कूलिंग भारत के कई शहरों में हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

Happy Birthday Pul Panag : आज गुल पनाग (Gul Panag) का जन्मदिन है. उनका जन्म 3 जनवरी 1979 को चंडीगढ़ (Chandigarh) में हुआ था. वह 45 साल की हो चुकी हैं. बता दें, गुल पनाग का असली नाम गुल किरत कौर पनाग है. वह एक अभिनेत्री के अलावा पायलट और फार्मूला कार रेसर भी हैं. आज हम गुल पनाग के जीवन से जुड़ी कई बातों पर चर्चा करेंगे.

यह भी पढ़ें : Box office Collection : रणवीर की 'एनिमल' ने शाहरुख की 'पठान' को पछाड़ा, साल 2023 की दूसरी बड़ी हिट फिल्म बनी

Advertisement

आर्मी फैमिली से हैं "गुल पनाग"

एक्ट्रेस गुल पनाग एक आर्मी परिवार से बिलॉन्ग करती हैं. उनके पिता आर्मी में लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर थे. जिस कारण उनकी स्कूलिंग भारत के कई शहरों में हुई है. पढ़ाई के दौरान ही गुल पनाग स्पोर्ट्स और पब्लिक स्पीकिंग में दिलचस्पी रखती थीं.

Advertisement

मिस इंडिया का खिताब भी जीत चुकी हैं

गुल पनाग ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. साल 1999 में गुल पनाग ने मिस इंडिया (Miss India) का खिताब जीता था. गुल पनाग ने मिस ब्यूटीफुल स्माइल जैसे टाइटल भी अपने नाम किए थे. इसके बाद गुल पनाग ने अपने बॉलीवुड में करियर की शुरुआत साल 2003 में आई फिल्म धूप (Dhoop) से की थी.

Advertisement

बॉलीवुड में सफल नहीं हो पाईं

गुल पनाग ने अपने बॉलीवुड (Bollywood Career) के करियर में जुर्म (Jurm), डोर (Dor), हेलो (Hello) जैसी हिट फिल्मों में काम किया. लेकिन वह बॉलीवुड में वो मुकाम हासिल नहीं कर पाईं जिसकी उनको उम्मीद थी. साल 2008 में गुल पनाग ने मैक्सिम मैगजीन के लिए एक बोल्ड फोटो शूट कराया था. जिसको लेकर वह काफी सुर्खियों में आई थीं. गुल पनाग ने काफी पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है. गुल पनाग आखिरी बार वेब सीरीज 420 आईपीसी (420 IPC) में नजर आई थीं.

पायलट भी हैं 'गुल पनाग'

गुल पनाग बॉलीवुड की उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में से हैं, जिनको बाइक चलाने और प्लेन उड़ानें का भी शौक है. बता दें, गुल पनाग एक सर्टिफाइड पायलट भी हैं और उनको कमर्शियल पायलट का लाइसेंस भी हासिल है.

राजनीति में भी आईं गुल पनाग

एक समय था जब गुल पंनाग राजनीति में भी आईं, उन्होंने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) ज्वाइन की. उन्होंने 2014 में चंडीगढ़ से किरण खेर (Kiran Kher) के खिलाफ लोकसभा चुनाव भी लड़ा था. लेकिन वह चुनाव हार गईं. काफी समय से गुल पनाग राजनीति से भी गायब हैं.

यह भी पढ़ें : Emotional Post : साल 2023 को याद कर भावुक हुईं सोनम कपूर, पति की बीमारी का किया जिक्र

Topics mentioned in this article