बाबा सिद्दीकी के शूटरों के नाम आए सामने, खुद कबूला- कौन था असली टारगेट

Salman Khan & Lawrence Bishnoi News : पाशा ने यह धमकी मशहूर होने के लिए दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, सलमान को बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली थी. ये धमकी मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को भेजे गए एक मैसेज में दी गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बाबा सिद्दीकी के शूटरों के नाम आए सामने, खुद कबूला- कौन था असली टारगेट

Baba Siddiqui Shooters : बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों ने बड़ा खुलासा किया है. पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनका असली टारगेट दबंग अभिनेता सलमान खान थे. आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े हैं. कई बार सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की रेकी (जासूसी) कर चुके थे. लेकिन सलमान की कड़ी सुरक्षा के कारण वे अपने प्लान में सफल नहीं हो पाए और हमला करने की योजना को रद्द कर दिया. लॉरेंस बिश्नोई ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उसका जीवन का एकमात्र मकसद सलमान खान को मारना है. कुछ समय पहले मुंबई पुलिस ने 12 नवंबर को सलमान को धमकी भरे मैसेज भेजने के आरोप में कर्नाटक से 24 साल के सोहेल पाशा को गिरफ्तार किया था.

5 करोड़ की मांगी गया फिरौती

पुलिस के मुताबिक, पाशा ने यह धमकी मशहूर होने के लिए दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, सलमान को बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली थी. ये धमकी मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को भेजे गए एक मैसेज में दी गई थी जिसमें सलमान से 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

बिश्नोई को बोलूं क्या..? सलमान के शूटिंग साइट पर घुसे शख्स के बयान से मचा हड़कंप

सेट पर घुसा संदिग्ध शख्स

4 दिसंबर को सलमान खान की शूटिंग के सेट पर अचानक एक व्यक्ति घुस आया. जब सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोका, तो उसने धमकी भरे अंदाज में कहा, "लॉरेंस को बुलाऊं क्या? " इस संदिग्ध का नाम सतीश वर्मा है... जो एक जूनियर आर्टिस्ट है. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह सलमान के साथ फोटो खिंचवाना चाहता था इसलिए सेट पर घुसा था. उस समय सलमान सेट पर मौजूद नहीं थे. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. सतीश पुलिस की हिरासत में है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

लॉरेंस बिश्नोई - मोबाइल नंबर दे दीजिए, सलमान की एक्स ने गैंगस्टर के लिए लिखा बड़ा मैसेज