BJP में शामिल हुईं अनुपमा फेम रुपाली गांगुली, राजनीति में आने की बताई ये बड़ी वजह

Anupama fame Rupali Ganguly joins BJP: स्टार प्लस के शो अनुपमा की एक्ट्रेस रुपाली गांगुली बीजेपी में शामिल हो गई हैं. यहां देखें पार्टी जॉइन करने के बाद क्या बोलीं रुपाली.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

छोटे पर्दे और 'अनुपमा' फेम की मशहूर अभिनेत्री रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने बुधवार, 1 मई को भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया. रुपाली के साथ अमेय जोशी ने भी भाजपा का दामन थामा है. रुपाली गांगुली ने इस मौके पर राजनीति में आने का अपना उद्देश्य भी बताया.

 देश की सेवा करना चाहती हैं रुपाली गांगुली

भाजपा में शामिल होने के बाद रुपाली गांगुली ने कहा, 'वह कला के रास्ते यहां तक पहुंची हैं और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बताए रास्ते पर चलकर देश की सेवा करेंगी.' रुपाली ने कहा, 'पीएम मोदी ने जिस तरह से हर भारतीय की आत्मा पर अमिट छाप छोड़ी है, उसी तरह से उन्होंने उनकी आत्मा पर भी छाप छोड़ी है और वह सबके आशीर्वाद से भाजपा में शामिल हो रही हैं.'

रुपाली ने कहा, 'महाकाल और माता रानी का आशीर्वाद है कि मैं अपनी कला के जरिए कई लोगों से मिलती रहती हूं. जब मैं ये विकास का महायज्ञ देखती हूं तो मुझे लगता है कि क्यों ना मैं भी इससे भाग लूं...तो मैं यहां आ गई ताकि मैं किसी तरह मोदी के बताए रास्ते पर चलूं और किसी तरह देश सेवा में लगूं...तो मुझे आप सबका आशीर्वाद चाहिए और साथ चाहिए ताकि मैं जो भी करूं, सही करूं और अच्छा कर सकूं.

Advertisement

पार्टी मुख्यालय में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की रुपाली गांगुली

बता दें कि रुपाली गांगुली और अमेय जोशी ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी और संजय मयूख की मौजूदगी में पार्टी मुख्यालय में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान विनोद तावड़े ने रुपाली गांगुली और अमेय जोशी का पार्टी में स्वागत करते हुए वोट जिहाद को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही  कांग्रेस पर भारतीय लोकतंत्र की प्रतिष्ठा को पूरी दुनिया में ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया.

विनोद तावड़े ने कहा, 'विपक्ष अपने प्रचार में अब सिर्फ झूठ ही नहीं, बल्कि वोट जिहाद के प्रचार तक उतर आया है.' उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस यह बताएं कि क्या कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर वोट जिहाद की बात चलाई जा रही है.

Advertisement

तावड़े ने आगे कहा, 'इससे विपक्ष की बौखलाहट का पता चलता है कि उनके पैरों तले जमीन खिसक गई है.'

ये भी पढ़े: Anushka Sharma Birthday: पहली मुलाकात में तकरार, फिर प्यार... ऐसे शुरू हुई थी अनुष्का-विराट की लव स्टोरी