Pushpa 2 : भगदड़ में घायल बच्चे को 2 करोड़ की मदद, अल्लू अरविंद ने बढ़ाया हाथ

Allu Arjun Latest News : बता दें कि अभिनेता अल्लू अर्जुन को संध्या थिएटर भगदड़ मामले में 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था और अगले दिन अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Pushpa 2 : भगदड़ में घायल बच्चे को 2 करोड़ की मदद, अल्लू अरविंद ने बढ़ाया हाथ

Pushpa 2 The Rule : अल्लू अर्जुन ने 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में फिल्म के प्रीमियर शो के दौरान भगदड़ में दम तोड़ने वाली महिला और गंभीर रूप से घायल उनके बेटे की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है. पीड़ित परिवार के लिए दो करोड़ रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है. अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने बुधवार को घायल घायल श्री तेजा से मुलाकात के बाद इस बात का ऐलान किया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, अल्लू अरविंद ने 2 करोड़ रुपए का चेक तेलंगाना राज्य फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष दिल राजू को सौंप दिया गया.

क्या बोले अल्लू अर्जुन के पिता ?

उन्होंने बताया कि लड़के और उसके परिवार की मदद के लिए फिल्म यूनिट ने 2 करोड़ रुपए की आर्थिक देने का फैसला किया है. अल्लू अर्जुन ने 1 करोड़ रुपए दिए हैं. वहीं फिल्म के निर्माता माइथ्री मूवीज ने 50 लाख रुपए की सहायता राशि दी है. फिल्म के निर्देशक सुकुमार ने भी परिवार को 50 लाख रुपए दिए हैं.

Advertisement
अल्लू अरविंद ने कहा, ''मैंने डॉक्टर्स से बात की और ये जानकर खुशी हुई कि बच्चा ठीक हो रहा है. "

बता दें कि 4 दिसंबर की घटना के दो दिन बाद अल्लू अर्जुन ने परिवार के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा की थी. उन्होंने लड़के के इलाज के खर्च सहित परिवार को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया था. घायल श्री तेजा के पिता भास्कर ने मंगलवार को बताया था कि उन्हें अल्लू अर्जुन से 10 लाख रुपए का डिमांड ड्राफ्ट मिला. एक्टर के भी लड़के की स्थिति के बारे में अपडेट पाने के लिए परिवार के साथ संपर्क में हैं. परिवार को तेलंगाना सरकार और अल्लू अर्जुन दोनों से सहायता मिल रही है.

Advertisement

हैदराबाद पुलिस की पूछताछ के बाद क्या बोले Allu Arjun ? कहा- पूरी मदद करेंगे

Allu Arjun Arrested : क्यों गिरफ्तार हुए पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन? जानें पूरा मामला

अल्लू अर्जुन को 14 दिनों की जेल ! 4 दिसंबर के हादसे के बाद कोर्ट ने दिया आदेश

Allu Arjun News : अल्लू अर्जुन को हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत, जेल नहीं जाएगा Pushpa 

जेल से रिहा हुए अल्लू अर्जुन, जमानत के बावजूद क्यों जेल में काटी पूरी रात? देखें तस्वीरें

रजनीकांत की बेटी से लेकर हार्दिक पंड्या के रिश्तों में आई खटास, 2024 में किसका हुआ तलाक ?

पहले दिया था 25 लाख का चेक

भास्कर ने कहा कि सड़क एवं भवन मंत्री वेंकट रेड्डी ने उन्हें 25 लाख रुपए का चेक दिया था. उन्होंने बताया था कि 20 दिनों के बाद उन्होंने अपने बेटे के शरीर में कुछ हलचल देखी. उसने अपनी आंखें भी खोली लेकिन हममें से किसी को पहचाना नहीं. बता दें कि अभिनेता अल्लू अर्जुन को संध्या थिएटर भगदड़ मामले में 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था और अगले दिन अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया गया था. चिक्कड़पल्ली पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर मंगलवार को अल्लू अर्जुन से तीन घंटे से ज़्यादा समय तक पूछताछ की थी.

Advertisement
Topics mentioned in this article