Akshay Kumar Latest News: एक अदद ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए तरस रहे हैं अक्षय कुमार, 25 महीने में सात डिजास्टर

Akshay Kumar: अक्षय कुमार की फिल्मों के फ्लॉप होने के सिलसिले की बात करें तो हम शुरू करेंगे 8 मार्च 2022 से, जब उनकी फिल्म बच्चन पांडे (Bachchan Pandey) सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bollywood News: अक्षय कुमार को खिलाड़ी कुमार के नाम से जाना जाता है

Akshay Kumar News: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) सबसे ज्यादा व्यस्त रहने वाले सेलिब्रिटी हैं. कुछ समय से उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. अक्षय कुमार भी अलग-अलग किरदार निभा कर फिल्मों को सफल करने का प्रयास कर रहे हैं. हाल ही में अक्षय और टाइगर की रिलीज हुई फिल्म बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan) भी दर्शकों को अपनी तरफ खींचने में असफल रही.

एक रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म 300 करोड़ रुपए के बजट में बनाई गई है लेकिन अभी तक यह फिल्म 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा तक नहीं छू पाई. बता दें, यह फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. आज हम आपको अक्षय कुमार की पिछली फिल्मों के बारे में बताएंगे जो कोई खास कमाल नहीं दिखा पाईं.

Advertisement

यह फिल्में रहीं असफल

अक्षय कुमार की फिल्मों के फ्लॉप होने के सिलसिले की बात करें तो हम शुरू करेंगे 8 मार्च 2022 से जब उनकी फिल्म बच्चन पांडे (Bachchan Pandey) सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह फिल्म भी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई. इसके बाद उनकी साल 2022 में आई फिल्म सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) सिनेमाघरों में रिलीज हुई, यह एक बड़े बजट की फिल्म थी यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई. जिसके बाद उनकी फिल्म रक्षाबंधन (RakshaBandhan) का भी यही हाल हुआ. इसके बाद उनकी उसी साल आई फिल्म रामसेतु (Ramsetu) भी बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई.

Advertisement

'सेल्फी' और 'मिशन रानीगंज' का भी रहा यही हाल

इसके बाद हम बात करेंगे फिल्म सेल्फी (Selfie) की. बता दें, यह फिल्म ज्यादातर भोपाल में शूट की गई है. जब यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही. जिसके बाद उनकी फिल्म ओएमजी 2 (OMG) जरूर हिट रही. इस फिल्म में उनके साथ पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और यामी गौतम (Yami Gautam) नजर आए थे. जिसके बाद उनकी फिल्म मिशन रानीगंज (Mission Raniganj) आई, यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई. अब दर्शकों को अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार है. यह फिल्म अक्षय कुमार की बॉलीवुड में एक नई दिशा तय करेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें - Documentry: 'वुमन ऑफ माई बिलियन' इस दिन होगी रिलीज, डॉक्यूमेंट्री को लेकर प्रियंका चोपड़ा ने कही यह बात