Ae Watan Mere Watan: आजादी पर आधारित है सारा अली खान की यह फिल्म, इस दिन होने जा रही है रिलीज

Ae Watan Mere Watan Film: ट्रेलर की शुरुआत में सारा तिरंगा ले कर दौड़ती नजर आती हैं. इसके बाद वो गाँधी जी की एक सभा में पहुंचती हैं, जहां बापू के शब्दों से उन्हें अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा मिलती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Ae Watan Mere Watan Film: सारा अली खान (Sara Ali Khan) की अगली फिल्म ऐ वतन मेरे वतन (Ae Watan Mere Watan) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. आजादी के संघर्ष पर आधारित इस फिल्म में सारा एक 22 साल की लड़की के किरदार में नजर आ रहीं हैं. 22 साल की इस लड़की का नाम उषा है, जो अंग्रेजों से आजादी की लड़ाई के लिए एक अंडरग्राउंड रेडियो स्टेशन चलाती है. फिल्म की कहानी 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन पर आधारित है. 

यह भी पढ़ें: Balaji Telefilms: LSD के डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी ने लिया 6000 एक्टर्स का ऑडिशन ! इस दिन रिलीज होगी यह फिल्म

स्वतंत्रता सेनानी के किरदार में हैं सारा अली खान

ट्रेलर की शुरुआत में सारा तिरंगा ले कर दौड़ती नजर आती हैं.  इसके बाद वो गाँधी जी की एक सभा में पहुंचती हैं, जहां बापू के शब्दों से उन्हें अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा मिलती है. उषा के साथ आजादी की लड़ाई में कई युवा भी शामिल होते हैं, जिनके साथ मिल कर उषा अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई करती है. 

देश को एकजुट करती दिख रहीं हैं सारा अली खान

फिल्म की कहानी 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन पर आधारित है, जिसमें उषा गाँधी जी से प्रेरणा ले कर आजादी की लड़ाई में कूद जाती हैं. आजादी की इस लड़ाई में उषा रेडियो के जरिए भारत के लोगों को एकजुट करती नजर आ रहीं हैं. देश के लोगों को एक साथ लाने के लिए वो एक अंडरग्राउंड रेडियो स्टेशन ऑपरेट करती हैं. 

Advertisement

पिता के विरोध के बावजूद उठायी आवाज 

ट्रेलर में उषा के पिताजी उनके इस कदम का विरोध करते हैं और अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने का विरोध भी करते हैं लेकिन इसके बावजूद उषा हार नहीं मानती हैं. उषा की दादी भी उन्हें अंग्रेजों का डर दिखाती है. लेकिन कोई डर, कोई धमकी उन्हें नहीं रोक पाती. वह अपनी आवाज और बुलंद करती है और ऐसा कदम उठाती है कि ये आवाज देश के कोने-कोने में आजादी के दीवानों तक पहुंचती है. 

जाने कब रिलीज होगी यह फिल्म

आजादी के संघर्ष पर आधारित यह फिल्म 21 मार्च को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी. वहीं करण जौहर (Karan Johar) ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Indian Idol Season 14: कानपुर से मिला इंडियन आइडल 14 को नया विनर, वैभव गुप्ता ने जीती ट्रॉफी