Aditi Rao Hydari Birthday: 21 साल की उम्र में गुपचुप तरीके से कर ली थी शादी, शानदार एक्टिंग के दम पर बनाई पहचान

अदिति राव ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही शादी कर ली थी. अदिति ने 21 साल की उम्र में गुपचुप तरीके से शादी की थी.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

Birthday Special: बॉलीवुड में हमने ऐसी कई एक्ट्रेस को देखा है, जिन्होंने राजकुमारी के किरदार निभाए हैं, लेकिन इनमें से कई एक्ट्रेस ऐसी हैं जो अपनी रियल लाइफ में राजकुमारियां हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं फिल्म एक्ट्रेस आदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) के बारे में. जिन्होंने संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म पद्मावत (Padmaavat) में 'मेहरूनिसा' का किरदार निभाया था. अदिति राव राजघराने की गलियां छोड़.. मुंबई जाकर बॉलीवुड की एक मशहूर एक्ट्रेस बनीं. आज अदिति राव का जन्मदिन है. वह 37 साल की हो चुकी हैं.

यह भी पढ़ें : Varun Mitra के साथ कंगना करती थीं ऐसा बर्ताव, एक्टर ने NDTV से की Exclusive बातचीत

राज परिवार से ताल्लुक रखती हैं अदिति राव

छोटी उम्र में कर ली थी शादी

अदिति राव ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही शादी कर ली थी. अदिति ने 21 साल की उम्र में गुपचुप तरीके से शादी की थी. 17 साल की उम्र में अदिति की मुलाकात सत्यदीप मिश्रा से हुई. इसके बाद दोनों ही एक दूसरे को पसंद करने लगे. बता दें सत्यदीप एक बॉलीवुड एक्टर हैं.

Advertisement

मलयालम फिल्म से की थी अपने करियर की शुरुआत

अदिति राव ने साल 2006 में आई मलयालम फिल्म 'प्रजापति' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उनकी पहली हिंदी फिल्म दिल्ली 6 (Delhi 6) आई. इस फिल्म के बाद अदिति ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया, जिनमें रॉकस्टार (Rock Star) मर्डर 3 ( Murder 3) जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : क्या "तनु वेड्स मनु 3" में Acting करेंगी Kangana Ranaut? फिल्म को लेकर दिया खास इशारा

Topics mentioned in this article