धार : पानी के तेज बहाव में बहा 20 वर्षीय युवक, एसडीआरएफ की टीम कर रही तलाश

धार सहित जिले के अनेक स्थानों पर शुक्रवार से तेज बारिश हो रही है. बदनावर के कानवन थाना अंतर्गत ग्राम मुरडका में भी तेज बारिश के चलते क्षेत्रीय नाले उफान पर आ गए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अनेक स्थानों पर तेज बारिश हो रही है

धार जिले में शुक्रवार से अनेक स्थानों पर तेज बारिश हो रही है. जिससे क्षेत्रीय नदी नाले उफान पर देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में धार जिले के बदनावर क्षेत्र के कानवन थाना अंतर्गत गांव मुरडका में तेज बारिश के चलते क्षेत्रीय नाला भी उफान पर आ गया. जिसमें एक 20 वर्षीय युवक नाले के बहाव में बह गया. लोगों के समझाने के बावजूद युवक तेज बारिश में नाला पार करने की कोशिश कर रहा था. तभी अचानक वह तेज बहाव में बह गया, मिली जानकारी के अनुसार युवक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है.

यह भी पढ़ें- 11 साल की मासूम के साथ गैंगरेप और दरिंदगी के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई, घर पर चला बुलडोजर

Advertisement

दरअसल, धार सहित जिले के अनेक स्थानों पर शुक्रवार से तेज बारिश हो रही है. बदनावर के कानवन थाना अंतर्गत ग्राम मुरडका में भी तेज बारिश के चलते क्षेत्रीय नाले उफान पर आ गए. ऐसे में मुरड़का के रहने वाले विजय को तेज बहाव में नाला पार करते देखा गया, तभी अचानक वह तेज बहाव में बह गया. जिसे देख ग्रामीण भी सकते में आ गए और तेज बहाव के चलते किसी भी ग्रामीण ने अपनी जान जोखिम में डालकर युवक को बचाने की कोशिश नहीं की.

Advertisement

यह भी पढ़ें- इंदौर में पॉश इलाके में हो रहा था गंदा काम, 6 महिलाओं समेत 2 पुरुष गिरफ्तार

Advertisement

 युवक पानी के तेज बहाव में बहता चला गया. क्षेत्रीय लोगों द्वारा पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई, जिसके बाद बदनावर और धार से एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और नाले में बहे युवक की खोजबीन शुरू की गई. फिलहाल युवक की तलाश जारी है. क्षेत्रीय लोगों के अनुसार जिस नाले में युवक बहा है, वह नाला सादलपुर से गुजरने वाली बागड़ी नदी में गांव ढोलाना के नजदीक मिलता है. एसडीआरएफ के गोताखोर युवक की तलाश में जुटे हुए हैं.

Topics mentioned in this article