Murder: मां की पीठ पर बंधे 3 महीने के मासूम पर हमला, पारिवारिक विवाद ने ली बच्चे की जान, आरोपी मामा हिरासत में 

Crime News: जशपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 3 महीने के मासूम की हत्या हो गई है. आइए जानते हैं  पूरा मामला? 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरापाठ (नन्हेसर) में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां पारिवारिक विवाद ने ऐसा भयावह मोड़ ले लिया कि एक तीन माह के मासूम की जान चली गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

ये है मामला 

जानकारी के मुताबिक 17 दिसंबर 2025 की शाम लगभग 5 बजे गांव के कुएं के पास पानी भरने के दौरान आरोपी रतन राम की पत्नी और उसकी चचेरी बहन संगीता के बीच विवाद हुआ था.  विवाद के बाद दोनों अपने-अपने घर लौट गईं.कुछ समय बाद आरोपी रतन उर्फ रतनू राम (21 वर्ष) हाथ में टांगी लेकर संगीता के घर के सामने पहुंचा और पत्नी से हुए विवाद को लेकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी.

हमले के दौरान संगीता ने स्वयं को बचाने के लिए झुकने का प्रयास किया, लेकिन टांगी का हत्था उसकी पीठ पर बंधे तीन माह के बच्चे को लग गया. गंभीर चोट लगने से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर थाना सन्ना में बीएनएस की धारा 103(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने विवेचना शुरू की. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें डॉक्टरों ने मृत्यु का कारण टांगी के हत्थे से लगी चोट बताया. 

ये भी पढ़ें 

पुलिस की पूछताछ में स्वीकारा 

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने अपराध स्वीकार किया. पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. साथ ही हत्या में प्रयुक्त टांगी को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है. एसडीओपी दिलीप कुमार कोसले ने बताया कि तीन माह के बच्चे की हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है और पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें DSP Tomesh Verma : सड़क पर नहीं डीएसपी वर्मा को होटल में मारने की थी साजिश, आरोपी महिला-पुरुष ने खोले राज 

Topics mentioned in this article