Content Credit- Ambu Sharma

NH 45 पर बनी देश की पहली लाल सड़क, देखें तस्वीरें 


मध्य प्रदेश में NH 45 पर देश की पहली लाल सड़क बनी है.


जबलपुर–भोपाल मार्ग पर NH-45 के जंगल क्षेत्र में देश की पहली लाल उभरी सड़क बनाई गई है. 


यह सड़क वाहन चालकों को हल्का झटका देकर गति कम करने में मदद करती है.


जिससे बाघ, तेंदुआ और अन्य वन्यजीवों की सड़क हादसों से सुरक्षा हो सके.


ये सड़क देखने में जितनी आकर्षित है, उतनी ही वाहन चलाने में सुविधाजनक है. 


नरसिंहपुर जिले में बनी ये खूबसूरत सड़क वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिज़र्व की सीमा में आती है.


इस रास्ते से गुजरने वाले यात्री इसे अब रेड कारपेट रोड भी कह रहे हैं.

और कहानियाँ देखें

यहां स्थित है पांच हजार साल पुराना अद्भूत मंदिर, जानें शिवलिंग के रहस्य

Click Here