​​​​​​​Womens World Cup Final: चोकर्स का दाग, दक्षिण अफ्रीका पर भारत की जीत कितनी आसान? क्या कहते हैं समीकरण

ICC Women’s World Cup Final 2025 Pressure vs Experience Battle Begins: महिला वनडे विश्व कप के इतिहास में यह पहली बार होने जा रहा है जब न तो इंग्लैंड और न ही ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में नजर आएगी. अब तक इस टूर्नामेंट के 12 संस्करण हो चुके हैं और यह 13वां संस्करण है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका और भारतीय टीम का (India vs South Africa women) मुकाबला होगा. दोनों टीमें पहली बार फाइनल जीतने (India vs SA final Prediction) की दौड़ में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Women's World Cup Final 2025: महिला वनडे विश्व कप 2025 के सेमी फाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रच दिया है. अब टीम इंडिया और पूरे देश की नजरें फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं. यह मुकाबला 2 नवंबर को डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेला जाएगा. सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त देने वाली टीम इंडिया आत्मविश्वास से लबरेज है. भारतीय टीम इससे पहले भी फाइनल खेल चुकी है, जबकि दक्षिण अफ्रीका का यह पहला फाइनल मुकाबला होगा. सवाल है कि क्या दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम भी पुरुष क्रिकेट टीम की तरह 'चोकर्स' (बड़े मैचों में हार जाने) साबित होगी. अगर, ऐसा हुआ तो भारतीय टीम पहला विश्व कप जीत सकती है. 

ICC Women's ODI World Cup 2025: दक्षिण अफ्रीका पर अधिक दबाव

टीम इंडिया महिला वनडे विश्व कप का फाइनल मुकाबला तीसरी बार खेलने के लिए तैयार है.भारतीय टीम 2005 और 2007 में फाइनल खेल चुकी है. हालांकि, दोनों की मुकाबलों में भारतीय टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था. दक्षिण अफ्रीका में 2005 के खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 98 रन से हरा दिया था. वहीं, 2007 में इंग्लैंड में खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया सिर्फ नौ रन से इंग्लैंड में हार गई थी. ऐसे में भारतीय टीम के पास फाइनल मुकाबले के प्रेशर को झेलने का अनुभव है. वहीं, दक्षिण अफ्रीका के ऊपर पहली बार फाइनल खेलने और उसे जीतने का दबाव है. ऐसे में टीम के लिए यह प्रेशर हैंडल करना आसान नहीं होगा. भारतीय टीम इसका फायदा उठा चुकी है.

ICC Women's World Cup Final: भारतीय टीम विपक्षी को हल्के में न ले

दक्षिण अफ्रीका दबाव में फाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी, लेकिन भारतीय टीम उसे बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेगी. क्योंकि दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 125 रन के बड़े अंतर से हराकर फाइनल के टिकट पर कब्जा किया था. इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 143 गेंद पर 20 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 169 रन बनाए थे.

India vs SA final prediction: दोनों टीमों को जीत का इंतजार?

एक तरफ दक्षिण अफ्रीका का यह पहला फाइनल मुकाबला है, दूसरी तरफ टीम इंडिया तीसरी दफा यहां तक पहुंची है. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका एक इतिहास रखने की फिराक में होगी, वहीं भारतीय टीम पहली बार विश्व कप का खिताब अपने नाम करना चाहेगी. लेकिन, जीत उसी की होगी जो मैदान में बेहतर प्रदर्शन करेगा.

Advertisement

women's cricket: ऐसा पहली बार होगा?

महिला वनडे विश्व कप के इतिहास में यह पहली बार होने जा रहा है जब न तो इंग्लैंड और न ही ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में नजर आएगी. महिलाओं का पहला वनडे वर्ल्ड कप वर्ष 1973 में खेला गया था, जिसे इंग्लैंड ने अपने नाम किया था. अब तक इस टूर्नामेंट के 12 संस्करण हो चुके हैं और यह 13वां संस्करण है. इस मुकाबले की दिलचस्प बात यह है कि फाइनल में न इंग्लैंड की बादशाहत दिखेगी और न ही ऑस्ट्रेलिया का दबदबा, यानी इस बार एक नया चैंपियम सामने आएगा. वो दक्षिण अफ्रीका होगा या भारत यह दो नवंबर को साफ हो जाएगा.

क्या कहता है रिकॉर्ड

वनडे विश्व कप (ICC Women's ODI World Cup)

  • 1997, 2000, 2005, 2013, 2017, 2022 — दक्षिण अफ्रीका हर बार सेमीफाइनल या क्वार्टर फाइनल तक पहुंचा, लेकिन कभी फाइनल नहीं जीत सका
  • 2022 विश्व कप (न्यूजीलैंड) में दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 137 रनों से हार गया था

टी20 महिला विश्व कप (ICC Women's T20 World Cup)

  • 2009, 2014, 2020, 2023 में सेमीफाइनल तक पहुंचा, लेकिन सिर्फ 2023 में पहली बार फाइनल खेला.
  • 2023 के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को उसके अपने घर में ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया.

ये भी पढ़ें... 

IND vs AUS Semi Final: टीम इंडिया की जीत पर गदगद हुए सीएम साय, बताई असली खिलाड़ी की पहचान

Sardar Patel Birth Anniversary: सरदार पटेल की 150वीं जयंती, CM बोले- उनके सपने को पूरा करने के लिए काम कर रहे

Advertisement