Prithvi Shaw Return Home: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2026 Auction) 2026 के मेगा ऑक्शन में दो बार अनसोल्ड रहे पृथ्वी शाह एक बार फिर IPL में बल्लेबाजी करते दिखेंगे. दिल्ली कैपिटल्स ने बेस प्राइज 75 लाख रुपए में खरीदकर उन्हें टीम में एक बाऱ फिर शामिल किया है. हालांकि दो राउंड तक अनसोल्ड रहे पृथ्वी ने आशा छोड़ दी थी.
ये भी पढ़ें-Viral Road Stunt: सरपट दौड़ रही स्कूटर पर अचानक खड़ा हो गया युवक, वायरल हो रहा वीडियो!
26 वर्षीय पृथ्वी को डिलीट करनी पड़ी इंस्टाग्राम स्टोरी
26 वर्षीय खिलाड़ी पृथ्वी शाह को बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि वो आईपीएल टूर्नामेंट में इस बार भी लौटेंगे. उन्होंने तीसरे राउंड आॉक्शन के नतीजों का भी इंतजार नहीं किया और इंस्टाग्राम पर अपना दर्द साझा कर दिया, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स द्वारा जब खरीदे जाने का पता चला तो उन्हें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी डिलीट करनी पड़ गई.
दिल्ली कैपिटल के लिए पहले भी खेल चुके पृथ्वी शाह
एकमात्र आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम दिल्ली के लिए पहले भी खेल चुके पृथ्वी शाह आईपीएल 2025 की नीलामी में अनसोल्ड रह गए थे. साल 2026 में भी अनसोल्ड रहने की गुंजाइश थी, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पुराने खिलाड़ी पर एक बार भरोसा दिखाया और उन्हें बेस प्राइज 75 लाख रुपए टीम में वापस ले लिया.
IPL 2025 की नीलामी में अनसोल्ड ही रह गए थे पृथ्वी
गौरतलब है धाकड़ बल्लेबाज रहे पृथ्वी शाह को दिल्ली कैपिटल्स ने 2025 आईपीएल की नीलामी में रिलीज कर दिया था, जिसके बाद हुई नीलामी में किसी दूसरे फ्रेंचाइजी ने उनमें रुचि नहीं दिखाया. अनसोल्ड प्लेयर्स के एक्सेलरेटेड ऑक्शन में शामिल रहे पृथ्वी का नाम नीलामी के अंत में तीसरी बार नाम आया, तो दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें खरीद लिया.
दर्द डिलीट कर जब्ज से लिखा, 'अपने परिवार में वापसी'.
दिल्ली कैपिटल्स द्वारा दोबारा खरीदे जाने के बाद पृथ्वी शॉ ने 6 मिनट के अंदर इंस्टाग्राम पर शेयर किए पोस्ट को डिलीट कर दिया और एक नई स्टोरी शेयर किया, जिसमें उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल के साथ सेल्फी लेते हुए एक तस्वीर शेयर किया और लिखा, 'अपने परिवार में वापसी'.
ये भी पढ़ें-Parole Prisoners: परोल पर छूटे कैदी हुए फरार, 9 दिनों में ग्वालियर सेंट्रल जेल से छूटे 5 कैदी हैं लापता
यूट्रयूबर के साथ झगप से पृथ्वी के कैरियर नुकसान
उल्लेखनीय है दाएं हाथ के बल्लेबाज पृथ्वी शाह का क्रिकेटिंग कैरियर कई वजहों से सुर्खियों में रहा है. इनमें एक यूट्यूब इंफ्लुएंसर के साथ हुए झगड़े ने उनके कैरियर को नुकसान पहुंचाया. एक होटल के बाहर सेल्फी लेने को लेकर हुए सपना गिल नामक यूट्यूबर के साथ उनके झड़प का वीडियो भी वायरल हुआ था.
ये भी पढ़ें-Viral Video: मौलाना मौज की दरगाह पर कौन पढ़ गया हनुमान चालीसा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो