Prithvi Shaw: आखिरकार बिके पृथ्वी शाह, फिर डिलीट की इंस्टाग्राम स्टोरी, दिल्ली कैपिटल्स ने बेस प्राइज पर खरीदा

Delhi Capitals Team: दो राउंड अनसोल्ड रहे पृथ्वी शाह उम्मीद खो चुके थे. इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'इट्स ओके' वाला पोस्ट शेयर कर दिया. पिछले सीजन भी अनसोल्ड रहे पृथ्वी ने पोस्ट में हार्ट ब्रेक इमोजी शेयर किया था, लेकिन थर्ड राउंड में दिल्ली कैपिटल्स ने 75 लाख रुपए में खरीदकर उन्हें चौंका दिया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
PRITHVI SHAW FINALLY BOUGHT BY DELHI CAPITALS IN IPL AUCTION 2026

Prithvi Shaw Return Home: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2026 Auction) 2026 के मेगा ऑक्शन में दो बार अनसोल्ड रहे पृथ्वी शाह एक बार फिर IPL में बल्लेबाजी करते दिखेंगे. दिल्ली कैपिटल्स ने बेस प्राइज 75 लाख रुपए में खरीदकर उन्हें टीम में एक बाऱ फिर शामिल किया है. हालांकि दो राउंड तक अनसोल्ड रहे पृथ्वी ने आशा छोड़ दी थी. 

दो राउंड अनसोल्ड रहे पृथ्वी शाह उम्मीद खो चुके थे. इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'इट्स ओके' वाला पोस्ट शेयर कर दिया. पिछले सीजन भी अनसोल्ड रहे पृथ्वी ने पोस्ट में हार्ट ब्रेक इमोजी शेयर किया था, लेकिन थर्ड राउंड में दिल्ली कैपिटल्स ने 75 लाख रुपए में खरीदकर उन्हें चौंका दिया.

ये भी पढ़ें-Viral Road Stunt: सरपट दौड़ रही स्कूटर पर अचानक खड़ा हो गया युवक, वायरल हो रहा वीडियो!

26 वर्षीय पृथ्वी को डिलीट करनी पड़ी इंस्टाग्राम स्टोरी

26 वर्षीय खिलाड़ी पृथ्वी शाह को बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि वो आईपीएल टूर्नामेंट में इस बार भी लौटेंगे. उन्होंने तीसरे राउंड आॉक्शन के नतीजों का भी इंतजार नहीं किया और इंस्टाग्राम पर अपना दर्द साझा कर दिया, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स द्वारा जब खरीदे जाने का पता चला तो उन्हें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी डिलीट करनी पड़ गई.

दिल्ली कैपिटल के लिए पहले भी खेल चुके पृथ्वी शाह

एकमात्र आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम दिल्ली के लिए पहले भी खेल चुके पृथ्वी शाह आईपीएल 2025 की नीलामी में अनसोल्ड रह गए थे. साल 2026 में भी अनसोल्ड रहने की गुंजाइश थी, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पुराने खिलाड़ी पर एक बार भरोसा दिखाया और उन्हें बेस प्राइज 75 लाख रुपए टीम में वापस ले लिया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-Lady Constable: मेट्रोमोनियल साइट पर दुल्हा ढूंढ रही लेडी कांस्टेबल को मिला धोखा, डाक्टर की प्रोफाइल से निकला हैवान!

दाएं हाथ के बल्लेबाज पृथ्वी शाह अक्टूबर 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने के बाद से भारत के लिए 5 टेस्ट और 6 वनडे मैच खेले हैं। 25 जुलाई 2021 को उन्होंने भारत की ओर से टी20 मैच खेला, जिसके बाद उन्हें फिर किसी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में मौका नहीं मिल सका है.

ये भी पढ़ें-नया फरमान, कुत्तों के बाद टीचर्स को मिली अब सांप-बिच्छु भगाने की जिम्मेदारी, शिक्षक बोले-हमें उनसे कौन बचाएगा?

Advertisement

IPL 2025 की नीलामी में अनसोल्ड ही रह गए थे पृथ्वी

गौरतलब है धाकड़ बल्लेबाज रहे पृथ्वी शाह को दिल्ली कैपिटल्स ने 2025 आईपीएल की नीलामी में रिलीज कर दिया था, जिसके बाद हुई नीलामी में किसी दूसरे फ्रेंचाइजी ने उनमें रुचि नहीं दिखाया. अनसोल्ड प्लेयर्स के एक्सेलरेटेड ऑक्शन में शामिल रहे पृथ्वी का नाम नीलामी के अंत में तीसरी बार नाम आया, तो दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें खरीद लिया.

Advertisement

दर्द डिलीट कर जब्ज से लिखा, 'अपने परिवार में वापसी'.

दिल्ली कैपिटल्स द्वारा दोबारा खरीदे जाने के बाद पृथ्वी शॉ ने 6 मिनट के अंदर इंस्टाग्राम पर शेयर किए पोस्ट को डिलीट कर दिया और एक नई स्टोरी शेयर किया, जिसमें उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल के साथ सेल्फी लेते हुए एक तस्वीर शेयर किया और  लिखा, 'अपने परिवार में वापसी'.

ये भी पढ़ें-Parole Prisoners: परोल पर छूटे कैदी हुए फरार, 9 दिनों में ग्वालियर सेंट्रल जेल से छूटे 5 कैदी हैं लापता  

साल 2018 से सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने वाले पृथ्वी शाह 79 मुकाबलों में 23.94 की औसत के साथ 1,892 रन बनाए. इस दौरान शॉ के बल्ले से 14 अर्धशतक निकले हैं. पृथ्वी ने IPL 2021 में 31.93 की औसत के साथ 479 रन बनाए, जिसमें 4 अर्धशतक भी शामिल थे.

यूट्रयूबर के साथ झगप से पृथ्वी के कैरियर नुकसान 

उल्लेखनीय है दाएं हाथ के बल्लेबाज पृथ्वी शाह का क्रिकेटिंग कैरियर कई वजहों से सुर्खियों में रहा है. इनमें एक यूट्यूब इंफ्लुएंसर के साथ हुए झगड़े ने उनके कैरियर को नुकसान पहुंचाया. एक होटल के बाहर सेल्फी लेने को लेकर हुए सपना गिल नामक यूट्यूबर के साथ उनके झड़प का वीडियो भी वायरल हुआ था.

ये भी पढ़ें-Viral Video: मौलाना मौज की दरगाह पर कौन पढ़ गया हनुमान चालीसा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो