विज्ञापन

IND v BAN: टी-20 वर्ल्ड कप में भारत Vs बांग्लादेश, कौन किस पर पड़ेगा कितना भारी, जानिए सब कुछ यहां

IND vs BAN T20 WC: भारत के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस विश्व कप में कमाल की गेंदबाज़ी कर रहे हैं. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) लगातार दो मैचों में अर्धशतक लगा चुके हैं और वह अपनी लय में वापस आते दिखे हैं. वहीं तेज़ गेंदबाज़ तंज़ीम हसन साकिब (Tanzim Hasan Sakib) ने पांच मैचों में नौ विकेट लिए हैं और बांग्लादेश के लिए संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे हैं.

IND v BAN: टी-20 वर्ल्ड कप में भारत Vs बांग्लादेश, कौन किस पर पड़ेगा कितना भारी, जानिए सब कुछ यहां

India vs Bangladesh 47th match, Super Eights, Group 1, Antigua, ICC Men's T20 World Cup 2024: आईसीसी टी-20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2024) का 47वां मुकाबला (47th Match) दो पड़ोसी देश बांग्लादेश (BAN) और भारतीय टीम (Team India) के बीच खेला जाएगा. यह ग्रुप ए का सुपर 8 मुकाबला है. इस ग्रुप में अमेरिका (USA), ऑस्‍ट्रेलिया (AUS), अफगानिस्तान जैसी टीम हैं. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में भारत अपने पहले सुपर 8 मुकाबले में अफगानितान को पटखनी दे चुका है. कैरेबियाई सरजमीं पर मैच होने से अब टीम इंडिया और लय में दिखने लगी है. बारबाडोस में सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. अब मैच बांग्लादेश से है.  

कहां खेला जाएगा मैच / IND vs BAN Match Details

बांग्लादेश (BAN) और भारत (India) के बीच यह मैच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेयिम, नॉर्थ साउंड, एंटीगा (Sir Vivian Richards Stadium, North Sound, Antigua) में खेला जाएगा. अमेरिका-वेस्टइंटीज स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 30 AM से मैच हाेगा जबकि घरेलू समय यानी भारतीय समयानुसार यह मैच 20 जून को रात 8 बजे से शुरु होगा.

एंटीगा का मौसम ऐसा है / IND vs BAN Antigua Weather Forecast

सुपर 8 में विजयी शुरुआत करने के बाद अब टी20 विश्व कप 2024 में भारत का सामना बांग्लादेश से होगा, जिन्हें सुपर 8 के अपने पहले मैच में हार मिली है. एंटीगा के मौसम की बात करें तो मैच के दिन यहां का मौसम क्लॉउडी रहेगा यानी बादल छाए रहेंगे. 75 फीसदी ह्यूमिडिटी रहेगी, तापमान 27 से 28 डिग्री के आसपास रहेगा. 

भारत बांग्लादेश आमने सामने / IND vs BAN Head to Head

भारत और बांग्लादेश के बीच कुल 13 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले गए हैं और केवल एक में ही बांग्लादेश को जीत मिली है. 12 मैचों में जीत हासिल करने वाले भारत ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ टी20 विश्व कप में खेले चार में चार मैचों में जीत हासिल की है.

पिच रिपोर्ट / IND vs BAN Pitch Report

न्यूयॉर्क की कठिन और अबूझ पिच में भारतीय टीम ने एक भी मैच नहीं गंवाया था. वहीं अब वेस्टइंडीज की पिचों में मैच हैं, यहां के मैदान पर जहां एक ओर बल्लेबाज जमकर रन बनाते हैं वहीं मध्य के ओवरों में स्पिनरों का जलवा दिखता रहा है. 

कहां देखे मैच? IND vs BAN Match Live Streaming & Broadcast

बांग्लादेश (BAN) और भारत (IND) के इस मुक़ाबले का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) और डिजिटल प्‍लेटफ़ॉर्म डिज्‍़नी प्‍लस हॉटस्टार (Hotstar) पर देख सकते हैं.

टीम प्रीव्यू / IND vs BAN Team Previews

न्यूयॉर्क की मुश्किल पिच पर अपना अभियान शुरू करने वाली भारतीय टीम अब तक अजेय रही है. ग्रुप चरण में अमेरिका, पाकिस्तान और आयरलैंड को हराने वाली भारतीय टीम ने सुपर 8 के पहले मैच में अफ़ग़ानिस्तान को हराया है. ओपनिंग जोड़ी के अलावा भारतीय टीम के पास अभी चिंता करने का और कोई कारण नहीं है. बांग्लादेश के लिए अब तक ये टूर्नामेंट मिला-जुला रहा है. ग्रुप चरण में उन्होंने तीन मैच जीते थे और केवल दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ ही उन्हें हार मिली थी. सुपर 8 में अब ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें हराया है. बांग्लादेश के लिए उनकी बल्लेबाज़ी सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है क्योंकि गेंदबाज़ों ने अब तक ठीक काम किया है.

दमदार खिलाड़ी / IND vs BAN: Key Players

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस विश्व कप में कमाल की गेंदबाज़ी कर रहे हैं. भले ही अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने भारत के लिए सर्वाधिक 10 विकेट लिए हैं, लेकिन बुमराह का प्रभाव अधिक दिखा है. अब तक चार पारियों में बुमराह के खाते में आठ विकेट आए हैं, लेकिन उनकी इकॉनमी केवल 3.46 और औसत 6.50 की रही है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) लगातार दो मैचों में अर्धशतक लगा चुके हैं और वह अपनी लय में वापस आते दिखे हैं. उन्होंने चार पारियों में लगभग 38 की औसत से 112 रन बनाए हैं और भारत के लिए दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे हैं. वहीं तेज़ गेंदबाज़ तंज़ीम हसन साकिब (Tanzim Hasan Sakib) ने पांच मैचों में नौ विकेट लिए हैं और बांग्लादेश के लिए संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे हैं. उनकी इकॉनमी 5.06 और औसत नौ का रहा है. पावरप्ले में ही वह अपनी टीम को सफलता दिलाते हैं और उनके पास अच्छी गति भी है.

प्लेइंग इलेवन / IND vs BAN: Probable Playing XIs

भारत की संभावित प्लेइंग-11: India Probable XI

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग-11: Bangladesh Probable XI

लिटन दास (विकेट कीपर), तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शाकिब अल हसन, तौहीद हृदॉय, महमूदुल्लाह, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान

Bangladesh vs INDIA Squad

भारतीय टीम / INDIA Squad: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश टीम / BAN Squad: नजमुल शान्तो (कप्तान), तस्किन अहमद (उपकप्तान), जाकेर अली, तंज़िद हसन, तनज़ीम हसन साकिब, तनवीर इस्लाम, महमूदुल्लाह, महेदी हसन, मुस्तफ़िज़ुर रहमान, रिशाद हुसैन, लिटन कुमार दास, शाकिब अल हसन, शरीफुल इस्लाम, सौम्य सरकार, मो. तौहीद हृदोय

यह भी पढ़ें : AFG vs IND: टी-20 वर्ल्ड कप में भारत Vs अफगान, पेस या स्पिन किन पर रहेंगी नजरें, जानिए सब कुछ यहां

यह भी पढ़ें : Paris Olympics 2024: Rifle व Pistol Team घोषित, ऐश्वर्य ने बढ़ाया MP का मान, मनु भाकर समेत ये लगाएंगे निशाना

यह भी पढ़ें : MPL: ग्वालियर को मिला नया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सिंधिया कप की हुई शुरुआत

यह भी पढ़ें : मेरे पास मां है... आर प्रग्नानंदा ने वर्ल्ड नंबर 1 कार्लसन को हराकर क्लास‍िकल शतरंज में रचा इत‍िहास

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close