इस बार जेल में मनेगी कांग्रेस नेता की दीवाली, देवेंद्र यादव से जेल में मुलाकात करेंगे यूथ कांग्रेस अध्यक्ष

Chhattisgarh News: कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की 17 अगस्त को भिलाई से गिरफ्तारी हुई थी. उन पर बलौदाबाजार में हिंसा भड़काने का आरोप है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Devendra Yadav: जेल में बंद विधायक देवेंद्र यादव के परिवार से मिलने रविवार को युवा कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब भिलाई पहुंचे. उन्होंने देवेंद्र के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया. हालांकि आज  सुबह 10 बजे उदय भानु चिब कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव से मिलने रायपुर सेंट्रल जेल जाएंगे.

बीजेपी ने गुंडागर्दी करने का लगाया आरोप

युवा कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि बीजेपी ने गुंडागर्दी की है. छत्तीसगढ़ की सरकार देवेंद्र यादव की लोकप्रियता से डर कर झूठा आरोप फंसाया में है. देवेंद्र यादव हमारे पार्टी के महत्वपूर्ण कार्यकर्ता हैं. हम उनके लिए पूरे जोर से लड़ेंगे. उन्होंने आगे कहा कि दो महीने हो गए हैं, पुलिस नेअब तक चालान पेश नहीं किया है. 

दोनों साथ में कर चुके हैं काम

बता दें कि युवा कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. उन्होंने शपथ ग्रहण के बाद सीधे अपने पुराने साथी देवेंद्र यादव से मिलने पहुंचे हैं. दरअसल, एनएसयूआई और युवा कांग्रेस में उदय और देवेंद्र यादव साथ काम कर चुके हैं और हाल ही में अध्यक्ष के पद पर उदय भानु की नियुक्ति हुई है.

17 अगस्त को देवेंद्र यादव की हुई थी गिरफ्तारी

कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की 17 अगस्त को भिलाई से गिरफ्तारी हुई थी. इसके बाद से लगातार न्यायिक रिमांड बढ़ रही है. विधायक रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद हैं. 

Advertisement

विधायक देवेंद्र पर भीड़ को उकसाने का आरोप

कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी बलौदाबाजार हिंसा मामले में हुई है. उन पर हिंसा भड़काने का आरोप है. इस मामले में बलौदाबाजार पुलिस ने 4 बार नोटिस जारी किया, लेकिन विधायक ने बयान देने जाने से मना कर दिया था.

ये भी पढ़े: जानिए नरक चतुर्दशी में ‘यम का दीपक' जलाने का सही समय और नियम

Topics mentioned in this article