Letter with Blood: जब स्याही से नहीं मिला इंसाफ, तो बुज़ुर्ग महिला ने खून से लिख डाला राष्ट्रपति को खत... जानें-पूरा मामला

Gariaband News: गरियाबंद जिले में एक महिला कई दिनों से कई चीजों को लेकर परेशान थी. जब किसी ने उसकी परेशानी नहीं सुनी, तो महिला ने अपने खून से राष्ट्रपति के माम खत लिखा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Gariaband News: महिला ने खून से लिखा राष्ट्रपति के नाम पत्र

Blood Letter to President: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गरियाबंद (Gariaband) जिले की 70 वर्षीय दलित महिला ओम बाई बघेल ने अपने पूर्वजों की समाधि को उजड़ते, परिवार को अपमानित होते देखा... खुद को भी टीबी जैसी बीमारी ने घेर रखा है. इन सब परेशानियों के बाद भी जब किसी ने उनकी परेशानी नहीं सुनी, तो उन्हें मजबूरी में ऐसा रास्ता अपनाना पड़ा जो अब चर्चा में आ गया है.

राष्ट्रपति के नाम खून से लिखा लेटर

नहीं मिला न्याय

ओमबाई बघेल के पूर्वजों की समाधि लगातार उजड़ रही है और उनके परिवार को समाज में अपमानित किया जा रहा है. इसके अलावा, बघेल को खुद भी टीबी की बिमारी है. इन सभी चीजों को लेकर उन्होंने कई बार कलेक्टर से लेकर एसपी और थाना प्रभारी तक सबको आवेदन दिया है, लेकिन न्याय नहीं मिला. उनकी पुकार न कागज पर चली है और न सिस्टम के कानों तक पहुंची है. इसलिए उन्होंने अपने खून को ही आवाज बना दिया.

ये भी पढ़ें :- नागपुर में रहता था प्रेमी, घर वालों ने कहीं और तय कर दी शादी... दोनों ने मिलकर मंगेतर को अगवा कर जमकर की धुनाई

प्रशासन ने साधी चुप्पी

ओमबाई बघेल ने अपनी परेशानियों को उजागर करते हुए कई बार आवेदन दिया है, लेकिन कार्रवाई एक बार भी नहीं हुई है. इसलिए उन्होंने अपने खून से एक खत लिखा है. हालांकि, अब ओम बाई बघेल की चिट्ठी सार्वजनिक हो जाने के बाद अभी तक प्रशासन की तरफ से उनका कोई पक्ष सामने नहीं आया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Wife Murder: 'तू बेवफा क्यों हो गई?', शक के आधार पर पति ने कर दी पत्नी की निर्मम हत्या, खुद बताई वजह