विज्ञापन

Crime with Lover: नागपुर में रहता था प्रेमी, घर वालों ने कहीं और तय कर दी शादी... दोनों ने मिलकर मंगेतर को अगवा कर जमकर की धुनाई

Couple Crime: दुर्ग जिले की एक लड़की ने नागपुर के अपने यार के साथ मिलकर अपने मंगेतर को पहले अगवा किया. उसे जान से मारने की कोशिश में दोनों ने मिलकर युवक की बहुत पिटाई की. लेकिन, युवक किसी तरह वहां से भाग निकला... आइए आपको मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं.

Crime with Lover: नागपुर में रहता था प्रेमी, घर वालों ने कहीं और तय कर दी शादी... दोनों ने मिलकर मंगेतर को अगवा कर जमकर की धुनाई
Attempt to Murder: प्रेमी जोड़े ने युवक को अगवा कर जान से मारने की कोशिश की

Crime News in Hindi: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग (Durg) जिले के जामुल क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. टीकेश साहू नामक युवक की शादी 14 अप्रैल को हेमकुमारी से तय हुई थी. लेकिन, हेमकुमारी को यह शादी राश ना आई और नागपुर में रहने वाले अपने प्रेमी दुर्गेश साहू के साथ मिलकर टीकेश को अपने रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली. दोनों ने मिलकर युवक को किडनैप कर बर्बरता पूर्वक मारा. लेकिन, किसी तरह युवक वहां से भाग निकला और अपनी जान बचा ली. FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने युवती और उसके प्रेमी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

क्या है पूरा मामला?

दुर्ग जिले के जामुल क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जो किसी थ्रिलर फिल्म की कहानी जैसा लग रहा है. जानकारी के अनुसार, जामुल निवासी युवक टिकेश साहू की शादी 14 अप्रैल को हेमकुमारी साहू से तय हुई थी. लेकिन, शादी से पहले ही युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मंगेतर को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली.

युवती का प्रेमी दुर्गेश साहू, जो नागपुर में रहता है, उसने अपने साथियों अमित वर्मा उर्फ राजा और बंटी के साथ मिलकर 18 मार्च को टिकेश का अपहरण किया. टिकेश को उस वक्त अगवा किया गया जब वह काम पर जा रहा था. एसीसी चौक के पास से उसे जबरन कार में डालकर बेमेतरा ले जाया गया, जहां उसकी बेरहमी से पिटाई की गई.

खेत में छिपा रहा पूरी रात

किसी तरह टिकेश वहां से भाग निकला और खेत में रातभर छिपा रहा. अगली सुबह वह राहगीरों की मदद से घर पहुंचा और घटना की जानकारी पुलिस को दी. पीड़ित टिकेश साहू की शिकायत पर जामुल थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की. एविडेंस और कॉल डिटेल्स के आधार पर पुलिस ने आरोपी दुर्गेश साहू, हेमकुमारी साहू और अमित वर्मा उर्फ राजा को नागपुर (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें :- Wife Murder: 'तू बेवफा क्यों हो गई?'... शक के आधार पर पति ने कर दी पत्नी की निर्मम हत्या, खुद बताई वजह

पुलिस ने दी जानकारी

पूरे मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि हेमकुमारी का दुर्गेश से प्रेम संबंध था. वह टिकेश से शादी नहीं करना चाहती थी, इसलिए प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर साजिश रची. टिकेश को अगवा कर मारपीट की गई. मौका पाकर टिकेश भाग निकला और पुलिस को जानकारी दी. इस मामले में एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें :- Road Accident News: पहले डिवाइडर किया पार, फिर कंटेनर से जा भिड़ी... सांवरिया सेठ जा रहे चार की मौत

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close