Advertisement

कोरबा : जंगली हाथी का शिकार बना पूरा परिवार, हमले में दो महिलाओं की मौत, एक घायल

डीएफओ ने बताया कि प्रत्येक मृतक के परिवार को 25,000 रुपए की सहायता प्रदान की गई है, और प्रत्येक मृतक के परिजनों को 5.75 लाख रुपए का शेष मुआवजा औपचारिकताएं पूरी होने के बाद दिया जाएगा.

Advertisement
Read Time: 7 mins
कोरबा में जंगली हाथी ने ली दो महिलाओं की जान

कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रविवार को एक जंगली हाथी के हमले में दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. एक वन अधिकारी ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि कोरबी गांव के रहने वाले नरसिंह पैकरा (42), उनकी पत्नी राजकुमारी (39), बहन पुन्नी बाई (55) और उनका बेटा दीपक कोयला भंडारण क्षेत्र में बांस काटने गए थे. अधिकारी ने बताया कि उनका सामना एक जंगली हाथी से हो गया. 

उन्होंने बताया कि पीड़ितों ने भागने की कोशिश की, लेकिन हाथी ने दो महिलाओं को कुचलकर मार डाला जबकि हमले में नरसिंह को गंभीर चोटें आईं. दीपक मौके से भागने में सफल रहा. उप वन अधिकारी (डीएफओ) ने कहा कि घटना की सूचना मिलने पर वन अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जबकि घायल व्यक्ति को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें : पुलिस ने जब्त की 44 लाख रुपए की 63 किग्रा चांदी, शख्स के पास से मिलीं हजारों जोड़ी पायलें

लोगों को दी गई जंगल न जाने की सलाह
उन्होंने बताया कि प्रत्येक मृतक के परिवार को 25,000 रुपए की सहायता प्रदान की गई है, और प्रत्येक मृतक के परिजनों को 5.75 लाख रुपए का शेष मुआवजा औपचारिकताएं पूरी होने के बाद दिया जाएगा. अधिकारी ने बताया कि वन विभाग घायल व्यक्ति का चिकित्सा खर्च वहन करेगा.

Advertisement
वन अधिकारियों ने बताया कि 41 हाथियों का एक झुंड क्षेत्र के केंदई और इटमा वन क्षेत्र में घूम रहा है और ग्रामीणों को जंगल में न जाने की सलाह दी गई है. वन विभाग के अनुसार, पिछले तीन वर्षों में राज्य में हाथियों के हमलों में 230 से अधिक लोग मारे गए हैं.

यह भी पढ़ें : रायगढ़ के खेत में मिली हाथी की लाश, करंट से मौत की आशंका, चार साल में 50 मरे

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे: