Who is Malti or Raje Kange: छत्तीसगढ़ में आठ लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली और उसके सहयोगी को कांकेर से गिरफ्तार कर लिया गया. महिला नक्सली मालती उर्फ राजे कांगे एक गांव में छिपी हुई थी. इसके साथ ही उसे अपने घर में पनाह देने वाले श्यामनाथ उसेंडी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
राजे कांगे के पति पिछले साल हुआ था गिरफ्तार
राजे कांगे के पति को पिछले साल गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने दंपति की गिरफ्तारी को राज्य में नक्सल विरोधी अभियान में महत्वपूर्ण घटनाक्रम बताया. राजे कांगे का पति प्रभाकर उर्फ बालमुरी राव ‘स्पेशल जोनल कमेटी' रैंक का काडर है. उसे पिछले साल 22 दिसंबर को कांकेर से गिरफ्तार किया गया था.
महिला नक्सली पर 8 लाख का इनाम
पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि नक्सलियों की संभागीय समिति की सदस्य मालती उर्फ राजे (48) और उसे अपने घर में पनाह देने वाले श्यामनाथ उसेंडी को शनिवार को कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि राजे नक्सलियों के उत्तरी बस्तर संभाग के रावघाट क्षेत्र समिति की प्रभारी थी और उस पर आठ लाख रुपये का इनाम घोषित था.
पुलिस को पिछले कुछ दिनों से राज्य की राजधानी रायपुर से करीब 200 किलोमीटर दूर कोयलीबेड़ा क्षेत्र में उसकी गतिविधि के बारे में सूचनाएं मिल रही थीं. वहीं जांच के दौरान पुलिस को कौडोसाल्हेभाट गांव में राजे की मौजूदगी का पता चला, जहां उसेंडी ने उसे पनाह दी थी.
जानें कौन है राजे कांगे?
इनामी महिला नक्सली मालती उर्फ राजे उर्फ निर्मला कांगे (48 वर्ष) कोंडागांव जिले के बड़ेडोंगर थाना क्षेत्र के ग्राम कसई फरसगांव की रहने वाली है. वो लंबे समय से रावघाट एरिया कमेटी की प्रभारी के रूप में सक्रिय थी. राजे क्षेत्र में कई नक्सली गतिविधियों को अंजाम देने में शामिल रही है.
ये भी पढ़े: CGPSC Scam 2021: सीजीपीएससी 2021 घोटाला मामले में बड़ा खुलासा, परीक्षा से पहले तीनों सेट के पर्चे हुए थे लीक