Sai Sarkar Ke 2 Saal: झूठे निकले वादे... साय सरकार के 2 साल पर कांग्रेस ने उठाए ये सवाल; कहा- BJP है धोखा

Sai Sarkar Ke 2 Saal: विष्णु देव साय सरकार के दो साल पूरे हो रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस ने कई मुद्दों पर सवाल उठाए हैं. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि दो साल में युवाओं को कितनी नौकरियां मिलीं—सरकार बताए. किसानों का रकबा घटा, वादों के विपरीत धोखा हुआ. महतारी वंदन योजना से 5 लाख महिलाओं के नाम हटाए गए, संविदा कर्मियों का नियमितीकरण अटका है और कर्मचारी आंदोलनरत हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Sai Sarkar Ke 2 Saal: झूठे निकले वादे... साय सरकार के 2 साल पर कांग्रेस ने उठाए ये सवाल; कहा- BJP है धोखा

Sai Sarkar Ke 2 Saal: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में विभिन्न मुद्दों राज्य सरकार पर हमला बोला. कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के दो साल के कार्यकाल पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी ने झूठे वादों के आधार पर सत्ता पाई, और आज चुनाव हो जाए तो उनका जनाधार खत्म हो जाएगा. बैज ने कहा कि जमीन की "गाइडलाइन दर बढ़ाने पर बैज ने सवाल किया कि यह किसके फायदे के लिए है. बढ़ी दर से गरीब, मजदूर, किसान जमीन नहीं खरीद पाएंगे. उन्होंने मांग की कि फैसला तत्काल वापस लिया जाए, नहीं तो पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी."

इन मुद्दों पर भी घेरा

बैज ने कहा कि दो साल में युवाओं को कितनी नौकरियां मिलीं—सरकार बताए. किसानों का रकबा घटा, वादों के विपरीत धोखा हुआ. महतारी वंदन योजना से 5 लाख महिलाओं के नाम हटाए गए, संविदा कर्मियों का नियमितीकरण अटका है और कर्मचारी आंदोलनरत हैं.

बैज ने बिजली बिल पर कहा कि साय कैबिनेट ने 200 यूनिट तक हॉफ बिल सिर्फ एक साल के लिए किया है, वह भी शर्तों के साथ. 400 यूनिट पर लाभ नहीं मिलेगा, जबकि कांग्रेस सरकार में 400 यूनिट तक राहत थी. उन्होंने मांग की कि 400 यूनिट तक हॉफ योजना बहाल की जाए.

SIR को लेकर बैज ने कहा कि 22 लाख मतदाताओं की जानकारी स्पष्ट नहीं है, वे सूची से बाहर भी हो सकते हैं. मजदूरों के पलायन पर भी चिंता जताई और कहा कि SIR पूरा नहीं हुआ, चुनाव आयोग को इसे पूरा करने समय देना चाहिए. वहीं कोल माइंस विवाद में उन्होंने कहा कि सरकार उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने ग्रामीणों पर दबाव बना रही है, जिससे तनाव बढ़ रहा है.

मनेंद्रगढ़ में बैगा परिवारों के घर टूटने पर बैज ने कहा कि वन अधिकार पट्टा होने के बावजूद उनके घर तोड़े गए, जबकि मंत्री के करीबी का मकान बचा है. इस मुद्दे पर कांग्रेस जल्द जिलास्तरीय आंदोलन करेगी.

Advertisement

BJP का पलटवार

श्यामबिहारी जायसवाल ने कांग्रेस द्वारा लगाए गए अंतरकलह के आरोपों पर कहा कि बीजेपी में किसी तरह का मतभेद नहीं है. सांसद बृजमोहन ने अपने पद के अनुसार जिम्मेदारी निभाई है. वहीं SIR से 22 लाख नाम हटाने के कांग्रेस के आरोप पर मंत्री ने कहा कि प्रक्रिया अभी जारी है, फिर कांग्रेस को यह आंकड़ा कैसे मिल गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बिना तथ्य के बयान देती है और सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए ऐसी बातें करती है. आजादी के बाद से कांग्रेस राजनीति में खेल करती आई है, इसलिए उन्हें अब डर लग रहा है. दूसरी ओर, कांग्रेस के इस आरोप पर कि सरकार ने 2 साल में 17 योजनाएं बंद कर दीं, जायसवाल ने कहा कि जनहित की कोई योजना बंद नहीं की गई है. जो योजनाएं भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुकी थीं, केवल उन्हें ही रोका गया है. बाकी योजनाएं सुचारू रूप से चल रही हैं और जनता को लाभ मिल रहा है.

यह भी पढ़ें : Vidisha: शिवराज सिंह चौहान की विदिशा में बगावत; BJP पार्षद अपनी ही पार्टी के खिलाफ धरने पर

Advertisement

यह भी पढ़ें : Cheating in Exam: 50% स्टूडेंट्स पर एक्शन, परीक्षा में खुले आम नकल; भिंड में उड़नदस्ता पहुंचते ही मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें : Ambikapur Amera Coal Mines: अमेरा कोल खदान को लेकर बवाल, अब बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात, जानिए पूरा मामला

Advertisement

यह भी पढ़ें : Putin India Visit: अनोखा स्वागत; MP के किसान ने अनाज से बनाई मोदी-पुतिन की फोटो