छत्तीसगढ़: कलेक्टरों  से सीएम साय की दो टूक, आम जन तक शासन की योजना पहुंचाने में ढिलाई नहीं की जाएगी बर्दाश्त

Vishnu Deo Sai New CM: मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर के माओवाद आंतक को नियंत्रित करने के लिए स्थापित किए गए सुरक्षा शिविरों की छवि लोगों में सुविधा कैंप के रूप होनी चाहिए. उन्होंने पुलिस अधीक्षकों से कहा कि अपराधियों में कानून का भय होना चाहिए और आम नागरिक सभी तरह से भयमुक्त होने चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Vishnudev Sai Hindi News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जिलाधिकारियों से कहा है कि आम जनता तक शासन की योजना पहुंचाने में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यह जानकारी अधिकारियों ने बुधवार को दी. अफसरों ने बताया कि मुख्यमंत्री साय (Chief Minister Vishnudev Sai )ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों (एसपी) के साथ कांफ्रेंस के दौरान शासन की योजनाओं और कानून व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए.

इस दौरान साय ने कहा कि राज्य शासन और भारत सरकार की योजनाएं प्रदेश में चल रही हैं. सभी योजनाओं को प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की आवश्यकता है, जिलाधिकारी ध्यान रखें कि जिला प्रशासन की तरफ से योजना पहुंचाने में किसी भी तरह की कोताही न हो, क्योंकि ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

जन सेवक बनकर काम करने की दी सीख

मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि हमारे प्रधानमंत्री अपने आपको प्रधानमंत्री नहीं, जन सेवक मानते हैं. हम सब भी लोक सेवक हैं, हम सबका उद्देश्य जनसेवा है. जिलाधिकारी से लेकर पटवारी तक और एसपी से लेकर आरक्षक तक हम सबको जनता की सेवा में तत्पर रहना होगा.

Advertisement

आम जनता को न हो परेशानी

साय ने कहा कि राजस्व विभाग में कई तरह की शिकायतें मिल रही हैं. ग्रामीण स्तर में पटवारी, आरआई द्वारा बंटवारा, नामांतरण का काम ठीक से और त्वरित रूप से नहीं होने की शिकायतें मिल रही है. कामों को टालने की पुरानी व्यवस्था को तत्काल बदलें. सभी जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि राजस्व विभाग से संबंधित शिकायत न आएं. आम जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े.

Advertisement

भ्रष्टाचार नहीं की जाएगी बर्दाश्त

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलाधिकारी-एसपी के कार्य से ही सरकार की छवि बनती है. जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि किसानों को दफ्तरों का चक्कर न लगाना पड़े. ‘डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन (डीएमएफ)' को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि डीएमएफ फंड में भारी भ्रष्टाचार पिछली सरकार में हुआ. डीएमएफ फंड की राशि खनन प्रभावित क्षेत्र के विकास के लिए होती है. स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सड़क और आजीविका के साधन उपलब्ध कराने के लिए यह राशि खर्च की जाए. डीएमएफ की राशि के उपयोग के लिए भारत सरकार से नियम तय है. लिहाजा, नियमानुसार ही यह राशि खर्च हो. इस पर सख्ती से ध्यान दिया जाए. इसके साथ ही उन्होंने हिदायत दी कि इस राशि का बिल्कुल भी दुरुपयोग नहीं होना चाहिए.

Advertisement

अफसरों को जिम्मेदारी का कराया एहसास

मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर के माओवाद आंतक को नियंत्रित करने के लिए स्थापित किए गए सुरक्षा शिविरों की छवि लोगों में सुविधा कैंप के रूप होनी चाहिए. उन्होंने पुलिस अधीक्षकों से कहा कि अपराधियों में कानून का भय होना चाहिए और आम नागरिक सभी तरह से भयमुक्त होने चाहिए. आम नागरिक भयमुक्त होकर सहजता से जीवन यापन कर सकें, हमें ऐसे वातावरण का निर्माण करना है. महिलाओं से संबंधित अपराध पर पूरी तरह अंकुश लगना चाहिए.

कोई मंत्री की बेटी तो कोई पत्नी....पार्षद को भी मिला टिकट, BJP ने MP में इन 6 महिला प्रत्याशियों पर जताया भरोसा

अधिकारियों ने बताया कि कलेक्टर-एसपी कांफ्रेस में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, मुख्यमंत्री सचिवालय के सचिव राहुल भगत और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.

BJP Candidate 2nd List 2024: मध्य प्रदेश में BJP ने दो सांसदों के टिकट काटकर महिलाओं को उतारा, जानें वजह

Topics mentioned in this article