Kanker : क्या हुआ जब कोर्ट में आ घुसा जंगली भालू, सोता देख लोगों के छूटे पसीने

Viral : कांकेर के जिला न्यायालय परिसर में आज सुबह हड़कंप मच गया जब एक भालू परिसर में घुस आया. आनन-फानन में वन विभाग को खबर दी गई. जिसके बाद अमला मौके पर पंहुचा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kanker : क्या हुआ जब कोर्ट में आ घुसा जंगली भालू, सोता देख लोगों के छूटे पसीने

Viral Video : कांकेर शहर के बीचों-बीच बने जिला न्यायालय परिसर में एक भालू घुस आया जिससे वहां हड़कंप मच गया. शासकीय वकील के दफ्तर के पीछे झाड़ियों में छुपा यह भालू कुछ समय बाद भाग निकला. इस दौरान वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और भालू के रेस्क्यू की तैयारी की गई. बताया जा रहा है कि जंगली भालू पहले कोर्ट में घुसा फिर झाड़ियों के पीछे छिपकर सोने के लगा. काफी घंटों के बाद पूछने पर पता चला कि भालू भाग गया. दरअसल, शुरुआत में वन विभाग ने घोषणा की थी कि शाम को भालू का रेस्क्यू किया जाएगा क्योंकि देर रात अंधेरा होने के बाद भालू को पकड़ना ज्यादा आसान होगा. कोर्ट के पास की जगह काफी भीड़भाड़ वाली थी. ऐसे में अगर अगर दिन के समय भालू को पकड़ा जाता तो वो किसी भी पर हमला कर सकता था. इस खतरे को देखते हुए रेस्क्यू के लिए शाम का समय चुना गया था लेकिन वो उससे पहले भालू नौ-दो ग्यारह हो गया.

Advertisement

बीते दिन सड़क पर दिखा था तेंदुआ

दरअसल,  कांकेर एक जंगली इलाका है, जहां अक्सर जंगली जानवर जैसे हाथी, तेंदुआ, और भालू आदि दिखाई देते हैं. इन जानवरों का रिहायशी इलाकों में आना और कभी-कभी इंसानों पर हमला करना आम बात हो गई है. हाल ही में कांकेर के चनार गांव के पास एक तेंदुआ सड़क पर घूमते हुए देखा गया था. उस समय कुछ कार सवार युवकों ने इसका वीडियो अपने मोबाइल में कैद किया था जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.

Advertisement

इसे भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ में दिखा सफेद भालू, देखने वालों की लग गई भीड़

वन विभाग की लोगों से अपील

हालत को देखते हुए गांववासियों से लेकर वन विभाग भी चौकन्ना है. वन विभाग ने तेंदुआ के इन घटनाओं के बाद उन इलाकों की निगरानी बढ़ा दी है. वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे जंगली जानवरों के से बचना के लिए  और अपनी सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएं.

Advertisement

इसे भी पढ़ें :

कोरिया में दिखा बर्फीला भालू, वन विभाग ने भेजा जंगल सफारी

Topics mentioned in this article