Drunken Doctor: ड्यूटी पर नशे में धुत मिले धरती के भगवान, ठीक से खड़े भी नहीं पा रहे डॉक्टर साहब!

CG Drunken Doctor: सूरजपुर जिले के एक शासकीय अस्पताल में ऑन ड्यूटी डाक्टर नशे में हालत में मिला है. शराब पीकर ड्यूटी कर रहे डाक्टर पर अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिलाओं और करीब 85 बच्चों की जिम्मेदारी है, लेकिन तस्वीरें गवाह है कि वो कितनी जिम्मेदारी से ड्यूटी कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नशे में झूलते नजर आए सूरजपुर शासकीय अस्पताल में तैनात डाक्टर

Drunken Doctor On Duty: छत्तीसगढ़ में शराब पीकर ड्यूटी कर रहे सरकारी कर्मचारियों की खबर नई नहीं है, लेकिन अब धऱती के भगवान कहे जाने वाले डाक्टर भी इस फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं. सूरजपुर जिले के शासकीय मातृत्व और शिशु अस्पताल में तैनात एक डाक्टर नशे में धुत मिला. एनडीटीवी की टीम जब अस्पताल पहुंची तो नशे में धुत डाक्टर बाहर निकलकर भागने लगा. 

MP में सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के अवकाश पर लगा प्रतिबंध, 26 जनवरी तक नहीं ले सकेंगे छुट्टी!

सूरजपुर जिले के एक शासकीय अस्पताल में ऑन ड्यूटी डाक्टर नशे में हालत में मिला है. शराब पीकर ड्यूटी कर रहे डाक्टर पर अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिलाओं और करीब 85 बच्चों की जिम्मेदारी है, लेकिन तस्वीरें गवाह है कि वो कितनी जिम्मेदारी से ड्यूटी कर रहा है.

शासकीय अस्पताल में ड्यूटी पर शराब के नशे में मिला डाक्टर

गौरतलब है छत्तीसगढ़ में शराबी शिक्षकों की खबर आए दिन सुर्खियां बनाती है, लेकिन यह पहली बार है कि शासकीय अस्पताल में तैनात कोई डाक्टर ऑन ड्यूटी शराब पीते हुए मिला है. जिले मातृत्व एवं शिशु अस्पताल पहुंची NDTV की टीम ने जब नशे में धुत ड्यूटी डॉक्टर के पास पहुंची तो डाक्टर भागने लग गया.

हॉस्पिटल में एडमिट है गर्भवती महिलाएं और नवजात बच्चे

रिपोर्ट के मुताबिक शासकीय अस्पताल में तैनात डाक्टर नशे में अस्पताल में पहुंचता है, जिससे वहां इलाज कराने आए गर्भवती महिलाए बिना इलाज कराए वापस लौटना पड़ता है. मामले पर जब अस्पताल प्रबंधन से सवाल किया गया तो उन्होंने भी मामले पर चुप्पी साध ली है. 

Advertisement

बड़े हादसे को दावत दे सकती है अस्पताल प्रबंधन की चुप्पी 

सवाल है कि जिला अस्पताल के मातृत्व एवं शिशु अस्पताल में ड्यूटी पर नशा करके आने वाले डाक्टर्स पर अस्पताल प्रबंधन कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है. मामले पर अस्पताल प्रबंधन की चुप्पी किसी दिन बड़े हादसे को दावत दे सकती है. प्रसूताओं और बच्चों के इलाज करने अस्पताल में नशेड़ी डाक्टर्स की मौजूदगी प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं पर बड़ा प्रश्न खड़ा करती हैं.

ये भी पढ़ें-Harda Firecracker Factory Blast: मृतकों के लिए 15-15 लाख मुआवजे का ऐलान, लेकिन घायलों को मुआवजा देना भूल गए. जानिए पूरा मामला ?

Advertisement