छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है. वैसे-वैसे नेताओं की जुबानी जंग तेज होती जा रही है. इसी कड़ी में भाजपा नेता विजय बघेल ने सीएम बघेल पर हमला बोला है. बघेल ने मरवाही में आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का भरोसा सीएम भूपेश बघेल से उठ गया है. 'भूपेश हैं तो भरोसा है'. यह स्लोगन अब कांग्रेस ने बदल दिया है.
विजय बघेल ने कहा- इस बार जनता भूपेश बघेल को सबक सिखाएगी.'
विजय बघेल ने आगे कहा, 'मुझे भारतीय जनता पार्टी ने पाटन से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ने का आदेश दिया है. मेरा नाम आने के बाद भूपेश बघेल तिलमिला गए हैं. भूपेश बघेल के पास असमंजस की स्थिति है. इस बार पाटन की जनता भूपेश बघेल को सबक सिखाएगी.'
भूपेश बघेल बात करने योग्य नहीं
उन्होंने आगे कहा कि भूपेश बघेल बात करने योग्य व्यक्ति नहीं है, मेरे रिश्तेदार जरूर हैं. मेरी बातचीत तक नहीं होती. हमारी कोई नूरा कुश्ती नहीं है. इसके पहले भी चुनाव लड़ा हूं और हराया हूं. हमारी कोई मिली भगत नहीं है. हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं. हमें जो आदेश होगा उसका पालन करेंगे. प्रदेश में धान खरीदी चुनाव का बड़ा मुद्दा होगा. धान खरीदी के मुद्दे पर सरकार के भीतर एक राय नहीं है. कृषि मंत्री कुछ घोषणा कर रहे हैं और मुख्यमंत्री कोई दूसरे आंकड़े बताते हैं. इस तरह सरकार के भीतर ही मत भिन्नता है. हम किसानों के लिए अच्छा करेंगे.
ये भी पढ़े: सतना केंद्रीय जेल के कैदियों की अनूठी पहल: गणेशोत्सव के लिए बना रहे इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा